-->

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन पर आज दिल्ली में मंथन



भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभाव चुनाव के लिए अब लगभग एक माह का समय बचा है, 28 नवंबर को प्रत्याशियों का भविष्य तय होगा| लेकिन अभी तक राज्य की दो प्रमुख राजनीतिक पार्टी अपने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं कर पाई है| प्रत्याशी चयन में बीजेपी और कांग्रेस में लगातार बैठकों का दौर चल रहा है, तमाम समीकरणों और दावेदारों के असंतोष को साधते हुए पार्टियां प्रत्याशियों के चयन की कवायद में जुटी हुई है| सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की तीसरे दौर की बैठक होने जा रही है, जिसमे शेष बची हुई लगभग 150 सीटों पर मंथन करेगी|  इस बैठक में मालवा-निमाड़ की करीब 50 सीटों पर उम्मीदवारों के तैयार पैनल पर मंथन होगा। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के सर्वे के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और निजी एजेंसियों द्वारा कराए गए सर्वे पर विचार किया जाएगा। इस बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी ने पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव को भी बुलाया है।

अब तक स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा विचार की गईं सीटों में से केंद्रीय चुनाव समिति लगभग 80 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर चुकी है| कांग्रेस की पहली सूची 1 नवंबर को जारी होने की संभावना है, माह के अंत में राहुल गाँधी  इंदौर-उज्जैन क्षेत्र का दौरा करने वाले है, सूत्रों के मुताबिक इस दौरे के बाद कांग्रेस अपनी सूची जारी करेगी|

सोमवार को कमेटी में मंथन के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को भी बुलाया गया है। यादव के अलावा कांतिलाल भूरिया और सुरेश पचौरी को भी स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल किए जाने के संकेत हैं। भूरिया को संभवतः मंगलवार को बुलाया जाएगा।

इस बैठक में आज कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव भी शामिल होंगे| बैठक में मालवा-निमाड़ की करीब 50 सीटों पर उम्मीदवारों के तैयार पैनल पर मंथन होगा। जिसमे अरुण यादव अपनी सहमति देंगे| निमाड़ की 11 सीटों पर अरुण यादव और कांग्रेस के बाकी नेता एक राय नहीं है। इनमें सर्वे के हिसाब से बड़वाह से सचिन बिड़ला और खरगौन से तारकेश्वर यादव मजबूत उम्मीदवार हैं, जबकि यादव बड़वाह से नरेंद्र पटेल और खरगौन से परसराम डंडी को टिकट दिलाना चाहते हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में खंडवा संसदीय क्षेत्र से यादव द्वारा जिन प्रत्याशियों को टिकट दिलाया गया था, उनकी हार हुई थी। इस लिहाज से यहां पार्टी नए चेहरे मैदान में लाना चाहती है। इसके अलावा मालवा क्षेत्र की प्रमुख सीटों उज्जैन उत्तर व दक्षिण एवं इंदौर शहर की एक नंबर, दो नंबर और तीन नंबर सीट तथा जावद, नीमच और धार सीट पर बड़े नेता अपने समर्थकों को टिकट दिलाना चाहते हैं। मालवा-निमाड़ की 13 सीटों पर सिंगल नाम तय किए जा चुके हैं। बैठक में भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और रीवा की सीटों पर भी उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी। अब तक स्क्रीनिंग कमेटी की पांच बैठकें हो चुकी हैं |

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com