-->

Breaking News

वीके सिंह बने प्रदेश के कार्यवाहक DGP, संभाला कार्यभार



भोपाल। पुलिस महानिदेशक आरके शुक्ला के लंबी छुट्टी पर जाने के बाद वीके सिंह को प्रदेश का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। चुनाव आयोग से हरी झंडी मिलते ही सिंह ने दोपहर को पुलिस मु्रख्यालय पहुंचकर पुलिस महानिदेशक का कार्यभार संभाल लिया है।

उन्होंने कार्यभार संभालते ही सामान्य चर्चा के लिए सभी एडीजी को शाम 4 बजे अपने कक्ष में बुलाया है।  राज्य शासन की आर से चुनाव आयोग को भेजे गए तीन अफसरों के नाम के पैनल में से आयोग ने वरिष्ठता के आधार पर वीके सिंह के नाम पर मुहर लगाई है। वीके सिंह डीजीपी के  मेडिकल अवकाश से लौटने तक मप्र के प्रभारी पुलिस महानिदेशक रहेंगे।

राज्य शासन की आर से चुनाव आयोग को तीन अफसरों के नाम पैनल भेजा गया था, चुनाव आयोग को भेजे गए पैनल में 1984 बैच के तीन अधिकारियों वीके सिंह, मैथिलीशरण गुप्त और संजय चौधरी के नाम थे । सिंह इस समय अध्यक्ष पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन, गुप्त विशेष महानिदेशक पुलिस सुधार और चौधरी डीजी जेल हैं। जबकि शुक्ला के 1983 बैच की एकमात्र अधिकारी रीना मित्रा इस समय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं।  ऋषि कुमार शुक्ला मंगलवार की दोपहर मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती हो गए। तीन दिन पहले सीने में दर्द की शिकायत होने पर डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उन्हें बायपास सर्जरी की सलाह दी थी। इसके बाद डेढ़ महीने का अवकाश लेकर वे मंगलवार की सुबह मुंबई रवाना हो गए। उनके साथ एडीजी एसडब्ल्यू नकवी भी मुंबई गए हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com