-->

PM मोदी ने दी अमित शाह को जन्‍मदिन की बधाई



नई दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह को उनके जन्‍मदिन की बधाई दी. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा 'बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह को उनके जन्‍मदिन की शुभकामनाएं. अमित भाई के नेतृत्‍व में बीजेपी ने देश में अपना दायरा सफलतापूर्वक बढ़ाया है. उनकी शक्ति और कठिन परिश्रम पार्टी की बड़ी पूंजी है. मैं उनके स्‍वस्‍थ और लंबे जीवन की कामना करता हूं.'

बता दें कि बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह का आज (22 अक्‍टूबर) 54वां जन्‍मदिन है. उनका जन्‍म 22 अक्‍टूबर, 1964 में मुंबई में हुआ था. शाह ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1983 में राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता के रूप में की थी. 1986 में उन्‍होंने बीजेपी ज्‍वाइन की. उन्‍होंने बीजेपी को पीएम मोदी के ज्‍वाइन करने के एक साल पहले ही ज्‍वाइन किया. उन्‍हें जुलाई 2014 में बीजेपी का अध्‍यक्ष बनाया गया. उन्‍हें 2016 में दोबारा पार्टी के अध्‍यक्ष पद के रूप में चुना गया.

2014 में सत्‍ता में आने के बाद बीजेपी ने सदस्‍यता अभियान शुरू किया और उसका नतीजा यह हुआ कि अगले एक वर्ष के भीतर ही यानी 2015 में पार्टी सदस्‍यों की संख्‍या 10 करोड़ से पार हो गई. इसी सदस्‍यता अभियान के बलबूते बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी. 2014 से पहले बीजेपी के 3.5 करोड़ सदस्‍य थे.

अमित शाह ने पार्टी की कमान संभालने के बाद पिछले चार वर्षों में तकरीबन छह लाख किमी की यात्रा की है. 303 से अधिक आउट स्‍टेशन टूर किए हैं. देश के 680 में से 315 से अधिक जिलों की यात्रा की है.  अमित शाह ने बीजेपी के परंपरागत वोटबैंक को आगे बढ़ाने की दिशा में महत्‍वपूर्ण काम किया है. इसी के चलते बीजेपी को यूपी में 2014 के आम चुनावों में 80 में से 71 और 2017 के राज्‍य विधानसभा चुनावों में 403 में से 312 सीटें मिलीं.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com