-->

हीरालाल त्रिवेदी का बड़ा बयान- हम MP के अलावा इस वर्ष कही नही लडे़ंगें चुनाव, परिवारवाद का करेंगें विरोध



इंदौर । देश की राजनिति में ये कयास लगाए जा रहे थे सामान्य वर्ग का एक बडा हिस्सा सपाक्स के रुप में भूचाल ला देगा लेकिन इंदौर में सपाक्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी ने स्टेट प्रेस क्लब द्वारा होलकर ज्ञान मंडपम अभय प्रशाल में आयोजित आमने सामने कार्यक्रम में ये साफ कर दिया है कि वो राजस्थान, छत्तीसगढ़ में चुनाव न लड़कर महज क्षेत्रीय दलों का समर्थन करेगें। उन्होने ये भी साफ किया  कि सपाक्स केवल सवर्णो की पार्टी नही है बल्कि सपाक्स के साथ पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग भी जुडा हुआ है।

त्रिवेदी ने मीडिया को बताया कि कई मुद्दो पर सपाक्स को दलितो का भी समर्थन मिल रहा है वही उन्होने ये भी साफ किया कि जयस आदिवासी संगठन से भी समर्थन मिलने की उम्मीद है। दरअसल, त्रिवेदी ने इंदौर में साफ कर दिया कि वो कांग्रेस और बीजेपी दोनो ही प्रमुख राजनितिक दलों के सामने ये बात रख रहे है वे परिवारवाद के विरोध में है ना कि किसी पार्टी से उनका कोई मतभेद है। वही एट्रोसिटी एक्ट को लागू करने के मुद्दे पर उन्होने स्पष्ट किया कि दलित वर्ग ने इस एक्ट की मांग नही की थी बावजूद इसके भाजपा ने इसे लागू कर दिया है।

इधर, उन्होने दलितों के मंदिर जाने पर रोक, पानी पीने पर रोक सहित अन्य अत्याचारों के मामलें संरक्षण की बात भी कही। कुल मिलाकर इंदौर सपाक्स ने ये तो साफ कर दिया है कि फिलहाल, उन्हें राजनिति से कोई मतलब नही है पर स्वाभिमान के खातिर राजनीतिक अखाड़े में उतरना पड़ा है, ओर अब जब उतर गए है तो मध्य प्रदेश हमारा केंद्र बिंदु हैं तो हम पहले सिर्फ म प्र पर अपना ध्यान देंगे लेकिन राजनिति के नाम पर परिवारवाद और गलत फैसले लेने वालों से विरोध है। वही उन्होनें ये भी साफ कर दिया कि दोनो ही प्रमुख पार्टियां इस भ्रम में जी रही है कि सामान्य वर्ग का वोटर उनका है जबकि परिस्थितियां बदलती जा रही है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com