-->

औद्योगिक संस्थान मतदाता जागरूकता गतिविधियों में अपनी सहभागिता सुनिश्चिित करें- डाॅ0 सिडाना

औद्योगिक संस्थान मतदाता जागरूकता गतिविधियों में अपनी सहभागिता सुनिश्चिित करें- डाॅ0 सिडाना


अनूपपुर /प्रदीप मिश्रा -8770089979

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी डाॅ0 सलोनी सिडाना ने जिलें के अंतर्गत कार्य कर रहें औद्योगिक संस्थानों समेंत आईजीएनटीयू के प्रतिनिधियों से मतदाता जागरूकता संबंधी दायित्वों के संपादन हेतु चर्चा की। आपने संस्थानों में कार्य कर रहे अधिकारियों कर्मचारियों, महाविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों आदि को आवश्यक रूप से मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिये। आपने इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु की जाने वाली गतिविधियों एवं उक्त संबंध की प्रचार सामग्री का प्रतिनिधियों के समक्ष प्रदर्शन कराया एवं संस्थानों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान में सहभागिता सुनिश्चिित करनें के निर्देश दिये। आपने संस्था प्रमुखों के माध्यम से मतदान करने के संदेश अधिकारियों कर्मचारियों के माध्यम से संदेश मतदाता जागरूकता पोस्टर बैनर का कार्यालयों एवं निवास क्षेत्रों में प्रदर्शन सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से कर्मचारियों एवं अधिकारियों को प्रेरित करने के लिये कहा। आपने कहा ऐसे कर्मचारी जो बाहर के है उनके लिये फार्म-12 भर कर पोस्टल बैलेट उपलब्ध करायें जायेंगें इस हेतु आपने संस्था प्रमुखों को जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। आपने कहा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उत्कृष्ट कार्य करने वाले सहयोगी संस्थानों को जिला स्तर एवं राज्य स्तर में सम्मानित किया जायेगा। बैठक में आईजीएनटीयू, चचाई थर्मल पाॅवर प्लांट के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com