-->

आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम हुए कम, भोपाल में पेट्रोल 82.15 रु/लीटर और डीजल के दाम 74.94 रु/लीटर


 
भोपाल। शुक्रवार को लगातार 15वें दिन तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की है. पेट्रोल में 19 पैसे की कमी की गई है, तो डीजल में भी 13 पैसें की कमी की गई है. जिसके बाद भोपाल में पेट्रोल के दाम 82.15 रु/लीटर, एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल 84.92 रु/लीटर तो डीजल के दाम 74.94 रु/लीटर हो गया है. इससे पहले भोपाल में पेट्रोल 82.34 रु/लीटर, डीजल 75.05 रु/ बिक रहा था.

वहीं आज ग्वालियर में पेट्रोल 81.97 रु/लीटर, डीजल 74.77 रु/लीटर और एक्स्ट्रा प्रीमियम 84.75 रु/लीटर हैं तो इंदौर में आज पेट्रोल का दाम 82.21 रु/लीटर और डीजल का रेट 75.03 रु/लीटर हैं. इसके अलावा जबलपुर में पेट्रोल 82.21 रु/ लीटर और डीजल 75.03 रु/लीटर बिक रहा है.

इस लिंक के जरिए जान सकते हैं अपने शहर का रेट
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में कमी की वजह से तेल कंपनिया पेट्रोलियम पदार्थों में कमी कर रही हैं. अगर आप भी अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जानने चाहते हैं तो iocl.com पर जा सकते हैं. जहां सभी शहरों के कुछ कोड दिये गए हैं, जिन्हें 9224992249 पर मैसेज कर अपने शहर की कीमत फोन पर जान सकते हैं.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com