दुलारे सिंह थाम सकते हैं सपा का दामन
आदित्य सराठे एमपी ऑनलाइन न्यूज़ संवाददाता
रायसेन : भाजपा के वरिष्ठ नेता दुलारे सिंह सिकरवार इस वर्ष के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं। भाजपा से जनसंघ के समय से जुड़े दुलारे सिंह सिकरवार भाजपा के कट्टर भाजपाई कहीं जाते हैं। सुमावली विधानसभा की राजनीतिक गलियारों से इस बार आवाज आ रही है कि भाजपा के दुलारे सिंह सिकरवार इस बार समाजवादी पार्टी से सुमावली विधानसभा के प्रत्याशी हो सकते हैं। यदि वह भाजपा को नहीं छोड़ेंगे तो भी वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आ सकते हैं। एक समय में गजराज सिंह सिकरवार के कट्टर समर्थक एवं छोटे भाई कहे जाने वाले दुलारे सिंह सिकरवार आज उस परिवार के खिलाफ चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं। कारण राजनीतिक मतभेद है। क्योंकि दुलारे सिंह ने सुमावली विधानसभा से भाजपा से दावेदारी की परंतु बसपा से मानवेंद्र सिंह सिकरवार का टिकट होने से जातिगत समीकरण को देखते हुए उन्हें अपना टिकट कटते हुए नजर आ रहा है। इसलिए सुनने में आ रहा है कि वह चुनाव तो लड़ेंगे फिर वह समाजवादी पार्टी से लड़ें या निर्दलीय। आपको बता दें दुलारे सिंह पहले भी कई चुनाव लड़ चुके हैं मुरैना जिले से क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारी रहे हैं। पूर्व में जोरा जनपद सदस्य भी रहे हैं।
*सूत्रों से पता चला है कि यदि दुलारे सिंह सिकरवार चुनावी मैदान में आते हैं तो इससे मानवेंद्र सिंह सिकरवार को खासा नुकसान झेलना पड़ सकता है।*
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com