-->

मंत्रालयीन कर्मचारी संघ एवं म.प्र. लिपिकवर्ग कर्मचारी संघ ने की नवनिर्वाचित विधायक कमलेश्वर पटेल से मुलाकात



भोपाल : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ एवं एकबार पुनः सिंहावल(जिला सीधी) से नवनिर्वाचित विधायक मा.श्री कमलेश्वर पटेल से मंत्रालयीन कर्मचारी संघ एवं म.प्र.लिपिकवर्ग कर्मचारी संघ के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने कल उनके शहपुरा स्थित आवास पर सौजन्य भेंट की तथा उनके पुनः निर्वाचन पर बधाई दी।प्रतिनिधि मंडल में मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री सुधीर नायक, कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजकुमार पटेल, श्री सतीश शर्मा एवं म.प्र.लिपिकवर्ग कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष श्री मनोज वाजपेयी शामिल थे।इस अवसर पर राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर विभाग के प्रोफेसर एवं  डीन डॉ.रवींद्र पटेल भी उपस्थित थे, उन्होंने कर्मचारी नेताओं का परिचय मा.विधायक जी से करवाया।श्री कमलेश्वर पटेल जी ने कर्मचारी समस्याओं के निराकरण में अपने निरंतर सहयोग हेतु आश्वस्त किया।उल्लेखनीय है कि श्री कमलेश्वर पटेल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं लंबे समयतक प्रदेश के मंत्री रहे श्री इंद्रजीत पटेल जी के सुपुत्र हैं तथा विगत दो कार्यकाल से अपने पिता के निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व विधानसभा में कर रहे हैं।
      

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com