-->

Breaking News

सपाक्स 1 फरवरी को केंडल मार्च निकालकर डॉ शिवम मिश्रा को अर्पित करेगी श्रद्धांजलि




भोपाल : सामान्य, पिछड़ा व अल्पसंख्यक वर्ग अधिकारी/ कर्मचारी संस्था (सपाक्स) एवं सामान्य, पिछड़ा व अल्पसंख्यक कल्याण समाज संस्था (सपाक्स समाज) तथा सपाक्स युवा ईकाई द्वारा दिनांक 1 फरवरी 2019 को प्रदेश के सभी जिलों में दिनांक 27 जनवरी 2019 को तथाकथित रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट जिला सीधी में पदस्थ डॉ शिवम् मिश्रा द्वारा अनु जाति/ जनजाति प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2018 के अन्तर्गत संभावित गिरफ्तारी से बचने हेतु की गई आत्महत्या के विरोध में केंडल मार्च निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेगी तथा इस अधिनियम के दुरुपयोग और मानवाधिकारों के हनन के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति, मान प्रधानमंत्री, मान मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी संबंधित जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रेषित करेगी तथा घटना की न्यायायिक जांच कर समस्त दोषियों को सख्त सजा दिए जाने की मांग करेगी।

उल्लेखनीय है कि संस्था को प्राप्त जानकारी एवं खबरों के आधार पर श्री मिश्रा के विरुद्ध साजिशन स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ स्टाफ नर्स के माध्यम से झूठा प्रकरण इस अधिनियम के तहत दर्ज कर पुलिस द्वारा प्रताड़ना दी जा रही थी तथा उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था। प्रकरण के तथ्यों से जनसामान्य को अवगत कराया जावेगा। संस्था संशोधित अत्याचार निवारण अधिनियम पर शीघ्र सुनवाई हेतु मान मुख्य न्यायाधीश को भी पत्र लिखकर लंबित प्रकरण के निपटान का अनुरोध करेगी। इस भेदभावपूर्ण अधिनियम का दुरुपयोग पहले भी होता रहा है यह स्वयं न्यायालय में सरकार द्वारा पूर्व में स्वीकार किया गया था। अब इस अधिनियम को एक वर्ग विशेष के दबाव में और कठोर बनाकर सरकार स्वयं ही इसके दुरुपयोग को और बढ़ावा दे रही है। जिसका ही परिणाम है कि बहुसंख्यक वर्ग न सिर्फ प्रताड़ित किया जा रहा है बल्कि यह परस्पर अविश्वास में वृद्धि कर सामाजिक ताने बाने को ही तहस नहस कर रहा है।

संस्था सभी आम जनों से अपील करती है कि उक्त श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो।

भोपाल में यह कार्यक्रम मयूर पार्क से प्रारंभ होकर शिवाजी नगर चौराहे तक केंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि देकर सम्पन्न होगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com