मुद्रा योजना की मदद से कम्प्यूटर सेंटर खोल औरों को भी दे रहे हैं रोजगार
मुद्रा योजना की मदद से कम्प्यूटर सेंटर खोल औरों को भी दे रहे हैं रोजगार
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979
मलैकी गाँव पोस्ट गिरारी पुष्पराजगढ़ अंचल के निवासी राकेश कुमार धुर्वे अपने जीवन में कुछ अलग करना चाहते थे। स्वयं आत्मनिर्भर बनने के साथ प्रगतिशील युवाओं को साथ में लेकर विकास का एक सपना गढ़ा था राकेश ने। इस सपने को हकीकत में बदलने की जुगत में राकेश सदा लगे रहते थे। उनकी इस सच्ची लगन को एक दिन भरोसेमंद साथ मिला प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का। इस साथ ने स्वयं समेत अन्य लोगों के जीवन में सफलता के प्रकाश के लाने के स्वप्न को साकार कर दिया। योजनांतर्गत 50 हजार रुपए का ऋण प्राप्त कर राकेश ने कम्प्यूटर सेंटर स्थापित कर अपने सपने को साकार करने का ताना बाना बुनना प्रारम्भ कर दिया। आज राकेश अपना ऋण चुका चुके हैं अपनी इस खुशियों की दास्ताँ को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के लिए राकेश अपने व्यवसाय में और विस्तार करना चाहते हैं। निःसंदेह राकेश अपने इस उपक्रम में भी सफलता हासिल करेंगे। जिनके पास जज्बा होता है कूच करने का हौसला और लगन होती है सफलता ज्यादा समय तक उनसे दूर नही रह पाती।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com