मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई शहडोल ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन पत्रकारों के विरुद्ध दर्ज झूठे प्रकरणों एवं शिकायतों की उच्च स्तरीय जांच एवं कार्यवाही की मांग
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई शहडोल ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
पत्रकारों के विरुद्ध दर्ज झूठे प्रकरणों एवं शिकायतों की उच्च स्तरीय जांच एवं कार्यवाही की मांग
पत्रकारों के विरुद्ध दर्ज झूठे प्रकरणों एवं शिकायतों की उच्च स्तरीय जांच एवं कार्यवाही की मांग
शहडोल -प्रदीप मिश्रा-8770089979
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अली के नेतृत्व में जिला इकाई शहडोल ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि शुक्रवार को अनिल द्विवेदी पत्रकार जबलपुर एक्सप्रेस शहडोल के विरुद्ध गोहपारू थाने में द्वेषपूर्ण ढंग से आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है जो मनगढ़ंत एवं झूठी शिकायत पर आधारित है अनिल द्विवेदी पिछले 34 वर्षों से शहडोल जिले में पत्रकारिता के व्यवसाय में हैं और उनके विरुद्ध आज तक एक एफ आई आर तो क्या शिकायत तक कभी दर्ज नहीं हुई है इसकी जांच कराई जा सकती है
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अली के नेतृत्व में जिला इकाई शहडोल ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि शुक्रवार को अनिल द्विवेदी पत्रकार जबलपुर एक्सप्रेस शहडोल के विरुद्ध गोहपारू थाने में द्वेषपूर्ण ढंग से आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है जो मनगढ़ंत एवं झूठी शिकायत पर आधारित है अनिल द्विवेदी पिछले 34 वर्षों से शहडोल जिले में पत्रकारिता के व्यवसाय में हैं और उनके विरुद्ध आज तक एक एफ आई आर तो क्या शिकायत तक कभी दर्ज नहीं हुई है इसकी जांच कराई जा सकती है
जयसिंहनगर एवं गोहपारू जनपद पंचायतों में खन्नौधी के कतिपय व्यवसायियों द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में फर्जी बिल लगा कर भुगतान किए जाने संबंधी जानकारी शासकीय पंच परमेश्वर पोर्टल से मिलने पर अनिल द्विवेदी द्वारा अपने समाचार पत्र तथा अन्य पत्रकारों द्वारा अपने समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित किए गए हैं। पोर्टल में ऐसे ही एक व्यवसाई जयशंकर गुप्ता की फर्म शुभम फोटो कॉपी खन्नौधी के 91 बिल मिलने पर समाचार संकलन एवं फोटोग्राफ संकलन के उद्देश्य से उन्होंने शुभम फोटोकापी की फोटो अपने मोबाइल पर खींची इसी दौरान जयशंकर गुप्ता ने पत्रकार को फोटो खींचते देखकर अपने दुकान की इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन दुकान के ग्लास में मारकर ग्लास तोड़ दिया और गोहपारू थाने जाकर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए एफ आई आर दर्ज करा दी अनिल द्विवेदी द्वारा कई बार विशेषकर गोहपारू एवं जयसिंहनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों में फर्जी सप्लाई भुगतान सहित गोहपारू थाना में जुआ सट्टा रेत तस्करी मवेशी तस्करी आदि के संबंध में समाचार प्रकाशित किया है। इसलिए जनपद पंचायत के सभी सप्लायर और गोहपारू थाना प्रभारी आपस में सांठगांठ कर अनिल द्विवेदी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया थाना प्रभारी गोहपारू द्वारा पत्रकारों के विरुद्ध शिकायत के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत नहीं कराया गया ना ही संबंधित पत्रकार से घटना के संबंध में कोई बयान दिया गया बिना विवेचना के थाना प्रभारी को गोहपारू द्वारा दिया गया।
इसी प्रकार पत्रकार साथी अखिलेश मिश्रा संवाददाता राजधानी न्यूज़ एवं अन्य पत्रकारों के विरुद्ध एक्शन हॉस्पिटल शहडोल के संचालक डॉ कुलदीप पी पटेल ने अपनी पत्नी श्रीमती नीलम पटेल के माध्यम से 4 फरवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मनगढ़ंत शिकायत दर्ज कराते हुए गाली-गलौच तथा तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है जो कि 1 फरवरी को अस्पताल के किसी डॉक्टर के ना होने से मरीज परेशान हो रहे थे और उनकी परेशानियों का कवरेज करने अखिलेश मिश्रा व अन्य पत्रकार साथियों के साथ एक्शन हॉस्पिटल गए थे और इसी खबर भी उसी दिन जारी की गई थी इससे क्षुब्ध होकर अस्पताल संचालक द्वारा कथित द्वेष शिकायत दर्ज कराई गई है
इन सभी प्रकरणों की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही के लिए मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद के नेतृत्व में जिला इकाई शहडोल पुलिस अधीक्षक शहडोल को लिखित शिकायत देकर जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया ने गोहपारू थाना प्रभारी को फटकार लगाते हुए उक्त मामले की विवेचना पर रोक लगाते हुए डायरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय तलब कर ली है
ज्ञापन सौंपते समय
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद अली जिला इकाई शहडोल के जिला अध्यक्ष राहुल सिंह राणा महासचिव अनिल द्विवेदी राजेंद्र मिश्रा कृष्णा तिवारी संयोजक आईटी सेल चंदन वर्मा संजीव प्रताप सिंह शिव नारायण त्रिपाठी सोनू खान विनय केवट सादिक खान अखिलेश मिश्रा शैलेंद्र तिवारी अजय पाल जुबेर खान गोपालदास बंसल शैलेंद्र मिश्रा नरेश वर्मा सहित जिले के पत्रकार रहे मौजूद
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com