सपाक्स ने आयोजित की डॉ शिवम मिश्रा को न्याय दिलाने कैंडिल मार्च, सरकार को दी चेतावनी
भोपाल : आज दिनांक 1 फरवरी 2019 को सामान्य, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग अधिकारी, कर्मचारी संस्था (सपाक्स) तथा सामान्य, पिछड़ा व अल्पसंख्यक वर्ग कल्याण समाज संस्था (सपाक्स समाज) एवं सपाक्स युवा ईकाई द्वारा संयुक्त रूप से प्रदेश भर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट जिला सीधी के युवा डॉ शिवम् मिश्रा को अनु जाति/ जनजाति प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2018 के अन्तर्गत झूठे आरोपों में फंसाए जाने एवं बेवजह पुलिस तथा कुछ साजिशकर्ताओं द्वारा प्रताड़ित तथा ब्लैकमेल किए जाने के परिणाम स्वरूप उनके द्वारा दिनांक 27.01.2018 को की गई आत्महत्या के विरोध में केंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया तथा दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई। सपाक्स समाज मांग करता है कि ऐसे काले कानून को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जावे जिसका बहुतायत में मात्र दुरुपयोग होता है तथा न सिर्फ कोई मासूम परेशान होता है बल्कि उस पर आश्रित पूरा परिवार उजड़ता है।
संस्था द्वारा दोषी आरोपियों तथा पुलिस अधिकारी को तत्काल निलंबित करने, प्रकरण की न्यायायिक जांच कराने, श्री मिश्रा के आश्रित परिजनों को रू. 1.00 करोड़ की आर्थिक मदद तथा परिवार के एक सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग मान मुख्यमंत्री जी से की गई।
संस्था द्वारा महामहिम राष्ट्रपति, मान प्रधानमंत्री, मान चेयरमैन मानवाधिकार आयोग, मान मुख्य न्यायधीश, सर्वोच्च न्यायालय को भी ऐसे मानवाधिकारों का सर्वथा उल्लंघन करने वाले कानूनों को तत्काल समाप्त किए जाने हेतु भी लिखा जवेगा।
प्रकरण में यदि न्यायपूर्ण कार्यवाही शासन द्वारा तत्काल नहीं की जाती है तथा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर निलंबन नहीं किया जाता है तो संस्था समयबद्ध रूप से प्रदेश भर में विरोध कार्यक्रम एवं जन जागृति अभियान चलाएगी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com