07 स्थाई वारण्टी हुए गिरफ्तार गम्भीर अपराधों में वर्षों से थे फरार, पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 500-500 रू0 के नगद ईनाम से पुरूस्कृत
07 स्थाई वारण्टी हुए गिरफ्तार
गम्भीर अपराधों में वर्षों से थे फरार,
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 500-500 रू0 के नगद ईनाम से पुरूस्कृत
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979
आचार सहिंता के दौरान निर्विध्न व शांतिपूर्ण मतदान के लिये जिले में पुलिस द्वारा अपराधियों व फरार स्थाई वारंटियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के दौरान दिनांक 26.03.2019 को जिले में अलग-अलग प्रकरणों में वर्षों से फरार 07 स्थाई वारंटियों को जो धोखाधड़ी, मारपीट व चोरी के गंभीर प्रकरणों में एक दशक से भी ज्यादा समय से फरार चल रहे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। जिसमें थाना राजेन्द्र्र्रग्राम के अपराध क्रमांक 177/13 धारा 279,337,338 ताहि0 के आरोपी मोहन सिंह पिता हरी सिंह निवासी उफरीकला थाना राजेन्द्रग्राम जो करीब 06 बर्षों से फरार था को दिनांक 27 मार्च 2019 को उपनिरीक्षक धर्म सिंह मरावी द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। थाना कोतमा अंतर्गत अपराध क्रमांक 331/99 धारा 279,337 ताहि के प्रकरण में स्थाई वारण्टी राजकुमार माली पिता मिट्ठूलाल माली जो करीब 20 वर्ष से फरार चल रहा था की पता तलाष कर मृत्यू प्रमाण पत्र प्राप्त कर तामील किया गया है। जिसमें सउनि मणिराज सिंह का योगदान महत्वपूर्ण रहा है। थाना कोतवाली के प्रकरण क्रमांक 86/08 धारा 324 ताहि0 के फरार आरोपी सूरज पिता जगमोहन पनिका जिसकी गिर0 हेतु 2000 रू0 नगद ईनाम की पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उद्घोषणा किया गया था। को दिनांक 27.03.2019 को पुलिस महानिरीक्षक महोदय शहडोल जोन शहडोल द्वारा गठित टीम द्वारा गिर0 किया जाकर न्यायालय में पेष किया गया । एवं थाना कोतवाली के ही प्रकरण क्रमांक 664/13 धारा 294,323,341 ताहि0 के आरोपी जो करीब 06 वर्षो से फरार स्थाई वारंटी प्रदीप राठौर पिता रामनिवास राठौर निवासी खाड़ा थाना केातवाली को सउनि पीएस बघेल, प्र0आर0 श्याम शुक्ला, आर0 304 राजेन्द्र यादव, आर0 289 शकील रजा, आर0 325 विनोद पटेल, आर0 161 प्रवीण भगत द्वारा गिरफ्तार की गई है जिसकी गिर0 हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 2000 रू0 नगद ईनाम की उद्घोषणा किया गया था। थाना करनपठार के प्रकरण क्रमांक 119/11 धारा 25,27 आम्र्स एक्ट एवं प्रकरण क्रमांक 20/12 धारा 454,380 ताहि0 दोनो अपराधों के स्थाई वारंटी पप्पू सिंह उर्फ अरविंद सिंह गोंड जो विगत 08 वर्ष से फरार चल रहा था को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेष किया गया हैं एवं है। एवं अपराध क्रमांक 06/12 धारा 352,294,323,506,34 ताहि0 के स्थाई वारंटी भारत सिंह गोंड पिता श्यामनारायण सिंह गोंड निवासी करपा को गिर0 किया जाकर न्यायालय में पेष किया गया है। उक्त तीनों वारंटियों को पकड़ने ने में उपनिरीक्षक भानूप्रताप सिंह आर. जितेन्द्र सिंह ठाकुर, अंकित द्वारा लगन एवं मेहनत से कार्य किया गया है। थाना जैतहरी के के प्रकरण क्रमांक 381/13 धारा 147,148,149 ताहि0 के स्थाई वारंटी रूपराम राठौर पिता द्वारपाल राठौर निवासी क्योटार थाना जैतहरी जो विगत 06 साल से फरार था को प्र0आर0 92 राजेष जाटव द्वारा गिर0 कर न्यायालय में पेष किया गया है। उक्त सभी स्थाई वारंटो की तामीली में लगन एवं मेहनत से कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उत्साहवर्धन हेतु 500-500रू0 के नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com