पौध रोपण कर नदियों और पर्यावरण को बचाये-कमिष्नर धरती को बचाने में वृक्षों की होगी अहम भूमिका-मुख्य आयकर आयुक्त जलसंरक्षण और पर्यावरण की सुरक्षा विषय पर अमरकंटक में आयोजित हुई कार्यषाला
पौध रोपण कर नदियों और पर्यावरण को बचाये-कमिष्नर
धरती को बचाने में वृक्षों की होगी अहम भूमिका-मुख्य आयकर आयुक्त
जलसंरक्षण और पर्यावरण की सुरक्षा विषय पर अमरकंटक में आयोजित हुई कार्यषाला
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979
कमिष्नर शहडोल संभाग श्री शोभित जैन ने कहा है कि वनों के अंधाधुंध विदोहन से नदियों का जल स्तर कम हुआ है। नदिया प्रदूषित हुई है वही पृथ्वी के तापमान में वृद्धि होने के साथ-साथ पृथ्वी का पर्यावरण भी निरंतर बिगड़ता जा रहा है। उन्होंने कहा है कि आज हम सभी का यह दायित्व है कि हम नदियों और पर्यावरण की सुरक्षा के लिये अपने खेतो, वनों पढ़त भूमि में एवं वनों में पौधरोपण कराये। कमिष्नर ने कहा है कि पौधरोपण से हरियाली बढेगी और हरियाली से नदियों का जलस्तर बढेगा और स्वच्छ पर्यावरण होगा। कमिष्नर ने शहडोल संभाग के नागरिकों से अपील करते हुये कहा है कि वे नदियों के संरक्षण एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिये पौधरोपण करें। कमिष्नर शहडोल संभाग श्री जेके जैन आज अमरकंटक में आज जल संरक्षण और पर्यावरण की सुरक्षा विषय पर आयोजित संभाग स्तरीय कार्यषाला को संबोधित कर रहे थे। कमिष्नर ने कहा कि तालाबों और नदियों में जल संरक्षण और संवर्धन के कार्यो को बढ़ावा देने के लिये शहडोल संभाग के शासकीय तालाबों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जायेगी तालाबो को पुराने स्वरूप में लाया जायेगा। इसी प्रकार गांव की चरनोई भूमि में अतिक्रमण को हटा कर ऐसी भूमि जल संरक्षण के कार्य कराये जायेगे।
कमिष्नर ने कहा कि शहडोल नगर के सभी तालाबो से गाद निकालने की कार्यवाही आगामी रविवार से प्रारंभ की जायेगी। कमिष्नर ने कार्यषाला में बताया कि पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में ग्रीष्मकाल में कुऐ और हैण्डपंप सूख जाते है जिसे दृष्टिगत रखते हुये पुष्पराजगढ क्षेत्र में जलसंरक्षण एवं संवर्धन के व्यापक स्तर पर कार्य कराये जायेगे। कमिष्नर ने निर्देष दिये है कि जलसंरक्षण और संवर्धन के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिये ग्राम पंचायत के सचिव उद्यानिकी विभाग, आजीविका मिषन के सदस्य और कृषि विभाग के मैदानी कर्मचारी गांवो में जाकर लोगो को जलसंरक्षण एवं संवर्धन का महत्व बतायेगे तथा उन्हें जलसंरक्षण संरचनाएंे बनाने के लिये प्रेरित और प्रोत्साहित करेगे। कमिष्नर ने बताया कि शहडोल संभाग में तिपान नदी और घोडछत्र नदी के पुर्नजीवन का कार्य कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि दोनो नदियों में जलसंरक्षण के कार्य कराये जा रहे है। इसके अलावा शहडोल संभाग में अन्य नदियों में जलसंरक्षण एवं जल संवर्धन के लिये कार्य कराये जाने की कार्य योजना बनाई जा रही है। कार्यषाला को संबोधित करते हुये मुख्य आयकर आयुक्त भोपाल श्री पंतजली झा ने कहा कि मैने शासकीय सेवा के साथ-साथ एक कृषक के रूप में भी कार्य किया है। कार्यषाला में उन्होने अपने खेती के अनुभव साझा करते हुये कहा कि खस, सहजन और शूबबूल की खेती से किसानों को अच्छा लाभ हो सकता है वही पर्यावरण की सुरक्षा हो सकती है। मुख्य आयकर आयुक्त ने कहा कि सहजन की फल्लियां कैषिल्यम का बढ़ा स्त्रोत है। सहजन के फल्लियों से और उसके पत्तो में सभी तरह के मिनरल्स और विटामिन उपलब्ध होते है। उन्होंने कहा पर्यावरण की सुरक्षा में भी हमारी मदद करता है। इसी प्रकार पर्यावरण और जलसंरक्षण के लिये खस की घास की खेती मील का पत्थर साबित हो सकती है खस की जड़े लगभग 5 मीटर तक अंदर तक जाती है तथा दूषित पानी को भी शुद्ध करती है। उन्होने कहा कि खस का एक पौधा लगभग 15 किलो कार्बन को सोख कर पर्यावरण को शुद्ध करता है। उन्होने कहा कि खस का व्यवसायिक उपयोग भी किया जा सकता है किसान का इससे कई प्रकार का लाभ हो सकता है। उन्होने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिये कीटनाषकों का उपयोग कम करना चाहिये तथा जैविक खेती को बढ़ावा देना चाहिये। उन्होने कहा कि हर्रा, बहेडा, गंध राज नीबू भी लगाने के लिये लोगों को प्रोत्साहित करना चाहिये उन्होंने कहा कि हमारा हजारो सालो से संजोया गया पंरपरागत ज्ञान खत्म हो रहा है इसे बचाने की आवष्यकता है। मुख्य आयकर आयुक्त ने कहा कि हमारी छोटी नदियां मर चुकी है मुख्य नदियों में पानी का प्रवाह 60 प्रतिषत कम हो गया है। हमारी खेती की मिट्टी बंजर हो रही है। इन चुनौतियों से निपटने के लिये हमे जंगलों में हमें वृहद तदाद में हर वर्ष वृक्ष लगाने की आवष्यकता है उन्होंने कहा कि धरती की सुंदरता और उसके अस्तित्व को सिर्फ और सिर्फ वृक्ष ही बचा सकते है। इसके लिये हमे सभी को मिल कर अच्छे मन से प्रयास करने होगे। कार्यषाला को संबोधित करते हुये मुख्य वन संरक्षक श्रीएके जोषी ने कहा कि वनों के संरक्षण के लिये वन विभाग लगभग 150 वर्षो से काम कर रहा है। कार्यषाला को संबोधित करते हुये प्राध्यापक पर्यावरण श्री तरूण ठाकुर ने कहा कि अमरकंटक से लगभग 16 नदियाॅ निकालने का उल्लेख प्राप्त होता है किन्तु पानी के श्रोत बंद होने के कारण नदियाॅ विलुप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि आज नदियों को संरक्षित करने की आवष्यकता है। कार्यषाला में अमरकंटक विभिन्न आश्रमों के धर्मगुरूओं ने भी नर्मदा सहित अन्य नदियों को संरक्षित करने के लिये अपने विचार रखे। कार्यषाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एसकृष्णन चेतन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सरोधन सिंह, श्री दिनेष कुमार मौर्य शहडोल वनवृत्त के सभी वनमण्डलाधिकारी अधिकारी, शहडोल संभाग के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी, आजीविका मिषन के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com