विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर रैली के माध्यम से किया गया जागरूक
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर रैली के माध्यम से किया गया जागरूक
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979
आज 31 मई विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर नगर पालिका अनुपपुर एवं सामाजिक न्याय एवं निः शक्तजन कल्याण विभाग अनुपपुर द्वारा रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। रैली की शुरूआत हरी झंडी दिखाकर डिप्टी कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिका अनुपपुर ऋषि सिंघई द्वारा की गई। रैली नगर पालिका अनुपपुर से आदर्श मार्ग होते हुए सामतपुर तालाब में संपन्न हुई रैली में अधिकारी कर्मचारी समेत आम नागरिक जन उपस्थित रहे। इसके उपरांत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान डिप्टी कलेक्टर ऋषि सिंघई ने कहा कि 31 मई को विश्व तंबाकू दिवस मनाया जाता है, जो तंबाकू के उपयोग से होने वाली स्वास्थ्य सम्बंधित हानियों को उजागर करता है और खपत को कम करने के लिए प्रभावी नीतियों का इस्तेमाल करता है। तंबाकू का उपयोग वैश्विक स्तर पर मृत्यु का दूसरा कारण है और वर्तमान में दुनिया भर में 10 वयस्कों में से एक की मौेत के लिए भी यह जिम्मेदार है। एवं हस्ताक्षर अभियान द्वारा तंबाकू और उससे सम्बंधित नशीले पदार्थो का सेवन न करना और न हीं किसी और को करने देने की शपथ ली गई। कार्यक्रम केे दौरान डिप्टी कलेक्टर एवं डिप्टी डायरेक्टर सामाजिक न्याय एवं निः शक्तजन कल्याण विभाग अनुपपुर अमन मिश्रा, एस बी रावत ( EE आर इ एस ), केशव राव उइके (DMDIC), समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी सुदीप गर्ग, शहरी अजीविका मिशन एवं नगर पालिका अनुपपुर के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com