-->

Breaking News

फेसबुक लाइव कार्यक्रम EDUCATION+ के प्रथम अंक में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने युवाओं को बताया सफलता का मंत्र सही दिशा में सतत मेहनत महत्वपूर्ण

फेसबुक लाइव कार्यक्रम

EDUCATION+ के प्रथम अंक में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने युवाओं को बताया सफलता का मंत्र

सही दिशा में सतत मेहनत महत्वपूर्ण

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

अनूपपुर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने क्षेत्र के युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए विशेष पहल प्रारम्भ की है। इस पहल के अंतर्गत युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने हेतु मेहनत एवं सही दिशा का चयन करने की सलाह फेसबुक लाइव कार्यक्रम
EDUCATION+ द्वारा दी गयी। भविष्य में इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को लक्षित करने हेतु विशेष कक्षाएँ आयोजित की जाएगी। परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम के लिए तनाव का प्रबंधन आवश्यक है तभी हम अपनी की गयी मेहनत के साथ न्याय कर सकते हैं । इस हेतु सम्बंधित प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्नो का निर्धारित समय सीमा में, हो सके तो क्लासरूम परिस्थितियों में पूर्वाभ्यास महत्वपूर्ण है। बहुत सी प्रतियोगी परीक्षाओं में विषय वस्तु के ज्ञान के साथ समय का प्रबंधन भी बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसलिए आवश्यक है कि अध्ययन के साथ पुराने प्रश्नपत्रों का परीक्षा की समय सीमा में हल करने का अभ्यास किया जाए ताकि परीक्षा के दिन समय प्रबंधन में असुविधा न हो। हड़बड़ाहट में गलतियाँ न हों। आपने छात्रों को सलाह दी कि परिश्रम का कोई विकल्प नही है, सफलता प्राप्त करने के लिए लगन एवं परिश्रम आवश्यक है।परिश्रम के साथ यह भी आवश्यक है कि प्रयास सही दिशा में हो। समय समय पर अपनी तैयारी का परीक्षण करना आत्ममंथन करना आवश्यक है अपनी कमियों से डरें नहीं उनका सामना करें उन्हें दूर करने हेतु प्रयास करें। इस डर की वजह से कई बार हम अपनी कमियों पर ध्यान नहीं देते उन्हें नजरंदाज करते हैं इस वजह से इन कमियों की पहचान करना और भी मुश्किल हो जाता है। अनुशासन शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग है।नियमित अभ्यास एवं सतत प्रयास हेतु अनुशासन आवश्यक है। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हेतु परिश्रम विषय का ज्ञान एवं परीक्षा की माँग की जानकारी होना आवश्यक है। विषय के ज्ञान हेतु सम्बंधित पुस्तको के साथ विषय को समझना आवश्यक है। विषय समझने में परेशानी है विषय के कुछ टॉपिक्स में परेशानी है तो हमें अवगत कराएँ उनके हेतु विशेष सेशन आगामी कड़ियों में आयोजित किए जाएँगे। परीक्षा सामग्री वर्तमान  प्रचलित पुस्तकों एवं सामग्री का उपयोग करें। परीक्षा में सफलता के लिए परीक्षा की समझ विकसित करना आवश्यक है इसके लिए पूर्व वर्षों के प्रश्नपत्र अवश्य देखें। इस दौरान आपने स्थिर एवं बदलते  पाठ्यक्रम के लिए तैयारी करने के तरीकों की जानकारी दी इस दौरान आपने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं बहुविकल्प परीक्षा, लिखित परीक्षा, नकारात्मक मार्किंग आदि हेतु विस्तार से जानकारी दी। आपने कहाअगर किसी विशेष प्रतियोगी परीक्षा के प्रति छात्रों को रुचि है तो हमें अवगत कराएँ उस विशेष परीक्षा की तैयारी हेतु आगामी कड़ियों में सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान आपने पुष्पराजगढ़ स्टडी सर्कल में प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु पंजीकृत युवाओं के संशयों को दूर किया एवं समाचार पत्र, प्रतियोगी परीक्षा पत्रिकाओं को पढ़ने के तरीकों एवं नोट्स बनाने के टिप्स दिए। आपने कहा नोट्स संक्षिप्त होने चाहिए ताकि कम समय में शीघ्रता से दोहराया जा सके। आपने क्षेत्र के सफल युवाओं एवं शासकीय सेवकों से अपील की है कि क्षेत्र को प्रगति राह में आगे ले जाने के इस प्रयास में सहयोग दें और छात्रों का मार्गदर्शन करें। कार्यक्रम से सम्बंधित सुझाव बवससमबजवत ंदनचचनत फेसबुक पेज में साझा की जा सकती हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com