-->

Breaking News

कराते में रणविजय ने प्राप्त किया रजत पदक

कराते में रणविजय ने प्राप्त किया रजत पदक

अनूपपुर।प्रदीप मिश्रा - 8770089979

13 जून को कराते खिलाड़ी रणविजय प्रताप पासवान म०प्र० का प्रतिनिधित्व करते हुए कराते एसोसियेशन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता दिल्ली में रजत पदक प्राप्त कर नगर आगमन पर  खेल प्रतियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।कराते एसोसियेशन ऑफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय सब जूनियर एवं सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन ताल कटोरा स्टेडियम दिल्ली में किया गया, जिसमें सब जूनियर प्रतियोगिता क  12-13 आयु के -45 किग्रा.भार वर्ग में अनूपपुर जिले के सेल्फ डिफेंस स्पोर्ट्स एकेडमी अमलाई के कराते खिलाड़ी रणविजय प्रताप पासवान पिता जयकुमार पासवान  म०प्र० का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक प्राप्त किया । फाईनल बाउट में उड़ीसा के खिलाड़ी से रणविजय को हार का सामना करना पड़ा एवं द्वितीय स्थान पर रहते हुए रजत पदक प्राप्त करने में सफल रहे ।

 रणविजय के नगर आगमन पर इनके परिजन एवं प्रशिक्षक श्री किशोर कुमार साकेत हैं सहित अमलाई नगरवासी,खेल प्रतियों नें बहुत ही हर्षोल्लास के साथ अमलाई रेल्व स्टेशन पर ही स्वागत किया गया, सभी नें फूलमाला,बैण्डबाजे एवं आतिशबाजी के साथ अपनी उत्साह एवं खुशी जाहिर की। रैली निकाल कर नगर भ्रमण एवं रास्ते भर पुष्प वर्षा की गयी। नन्हे खिलाड़ी के स्वागत हेतु भारी संख्या में जन सैलाब उमड़ पड़ा। रणविजय अनूपपुर जिले के प्रथम कराते खिलाड़ी हैं जिन्होंने काई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया। इसका श्रेय उन्होनें अपने प्रशिक्षक श्री किशोर कुमार साकेत,अपने माता पिता, बड़े भाई रामाश्रय एवं रामप्रताप को दिया है।स्वागत हेतु श्री पवन कुमार जनपद सदस्य,अखिलेश सिंह,प्रशिक्षक श्री किशोर कुमार साकेत,श्री राकेश भगत,श्रीहरिपाल,सतवंत,जी०पी०राय,चंन्द्रप्रताप,सतीष,रितिक,खुशी,मनीषा सहित परिजन, नगरवासी एवं अन्य कराते खिलाड़ी उपस्थित रहे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com