-->

Breaking News

कर्जमाफी की खबर को कृषि मंत्री ने बताया निराधार, किसान नहीं होंगे योजना से बाहर | Bhopal News



भोपाल। मध्य प्रदेश में किसान कर्ज माफी का दूसरा चरण लागू होने वाला है। सरकार प्रदेश के उन किसानों का कर्ज इस चरण में माफ करेगी जिनपर 50 से लेकर दो लाख तक का कर्ज है। कई मीडिया रिपोर्ट में इस बाता दावा किया जा रहा है कि सरकार कर्ज माफी के नियमों में बदलाव करने जा रही है। जिससे किसान कर्जमाफी योजना से लगभग पांच लाख किसान बाहर हो जाएंगा। इस खबर के प्रकाशित होने के बाद कांंग्रेस सरकार में खलबली मच गई। सरकार ने अपनी छवि खराब होने के डर कृषि मंत्री सचिन यादव ने खबर को गलत करार दिया है।

उन्होंन सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। जिसमें बताया है कि, ' आज के समाचार पत्र में कर्ज़ माफी को लेकर छपी खबर पूरी तरह निराधार है, सरकार ने इस तरह का कोई भी निर्णय नही लिया है। मप्र की कमलनाथ सरकार आदरणीय राहुल गांधी जी के द्वारा किये गए कर्ज़ माफी के वचन को पूरा करने के लिए दृढ संकल्पित है।'

गौरतलब है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया जा रहा था कि किसानों की कर्जमाफी को लेकर प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने नया प्रारुप तैयार किया है। जिसके तहत प्रदेश में जिन किसानों पर दो लाख रुपए से एक रुपया भी ज्यादा कर्ज है तो सरकार उनका कर्ज माफ नहीं करेगी। माना जा रहा है कि ऐसे में पांच लाख किसान कर्जमाफी योजना से बाहर किए जाएंगे। सरकार के नए प्रारूप के अनुसार अब केवल उन्हीं किसानों का कर्ज माफ होगा, जिन पर दो लाख रुपए तक का कर्ज है। इस खबर का खंडन करते हुए सरकार ने इसे गलत करार दिया  है। कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com