नए गौ परिवहन कानून के विरोध में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा भोपाल संयुक्त कलेक्टर को सौपा ज्ञापन ।Bhopal News
भोपाल : अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा पूरे मध्यभारत प्रांत के 16 जिलो के साथ भोपाल विभाग मे भी प्रदेश सरकार द्वारा बनाये गये नए गौ परिवहन कानून के विरोध मे माननीन मुख्यमंत्री महोदय के नाम से भोपाल सयुक्त कलेक्टर श्री राजेश श्रीवास्तव जी को ज्ञापन दिया गया,परिषद के भोपाल विभाग महासचिव राकेश प्रजापति ने बताया कि इस ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग की गई कि वर्तमान सरकार द्वारा पूर्व से लागू गो परिवहन कानून जिसमे गो तस्करी करने पर कड़ी सजा का प्रावधान था,लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार के द्वारा इस कानून को संशोधित कर कमजोर बनाया जा रहा है। जिसमे की गौवंश की रक्षा का केवल दिखावा ही किया जा रहा है,प्रदेश सरकार जहा एक तरफ गौशाला बनाने की बात करती है,तो वही दूसरी तरफ गो हत्यारो एवं तस्करों को कानून मे संशोधन कर अभय दान भी दे रही है इस प्रकार की नीति से स्पष्ट होता है कि वर्तमान सरकार अपनी तुष्टिकरन की नीति अपना रही है साशन द्वारा गो परिवहन को संशोधित कर कठोर कानून को लचीला किया जा रहा है जिससे प्रदेश मे गौ तस्करी ओर गौ हत्या को बढ़ावा मिलेगा।वर्तमान सरकार द्वारा इस तरह गौ रक्षा कानून मे किये गये साशोधन का राष्ट्रीय बजरंग दल घोर विरोध करता हैं और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय से यह मांग करता है,कि इस प्रकार के कानून को लागू ना किया जाए।अगर इस प्रकार का कानून लागू होता है तो अंतर्ष्ट्रीय हिंदू परिषद् राष्ट्रीय बजरंग दल इस काले कानून का सड़कों पर निकलकर विरोध कर उग्र आंदोलन करने पर विवस हो जाएगा जिसकी जिम्मेदारी मध्य प्रदेश सरकार की होगी।इस अवसर पर प्रांत कोषाध्यक्ष श्री कृष्णा बुंदेला,संगठन मंत्री हेमराज कैथेले,राकेश अग्रवाल, सतीस विश्वकर्मा,अर्जुन यादव जितेन्द्र प्रजापति, सचिन राजपूत एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com