-->

Breaking News

शोणाक्षी शक्ति पीठ स्वमेष्वर आश्रम सोनमुडा अमरकंटक में भव्य रूप से संपन्न हुआ श्रावण मास की चुतर्थी

शोणाक्षी शक्ति पीठ स्वमेष्वर आश्रम सोनमुडा अमरकंटक में भव्य रूप से संपन्न हुआ श्रावण मास की चुतर्थी

अनूपपुर/प्रदीप मिश्रा -8770089979

पवित्र नगरी अमरकंटक में श्रवण मास बडे ही हर्षोउल्लास के साथ बीता यहां भोले के भक्तों का लगातार तांता लगा रहा नर्मदा मंदिर दर्षन के पष्चात भक्त गण शोणाक्षी शक्ति पीठ स्वमेष्वर आश्रम सोनमुडा पहंुचकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना व अभिषेक कर मनोकामना मांगते दिखाई दिये सोनमुडा आश्रम में प्रत्येक सोमवार को रूद्राअभिषेक के पष्चात विषाल भण्डारा का आयोजन हुआ जो कि विगत कई वर्षो से आयोजित होता आ रहा है जहां दूर दूर से श्रद्धालू पधारकर पूजा अर्चना किये वहीं सभी धर्मपरायण होकर मनोवांचित फल के लिए भोले के अराधना में डूबे रहे शोणाक्षी शक्ति पीठ स्वमेष्वर आश्रम सोनमुडा के महंत स्वमेष्वर गिरी महाराज ने बताया की लगातार हमारे यहां भण्डारे एवं रूद्राभिषेक का आयोजन किया गया वहीं भक्त भी पहंुचकर अपना सहयोग प्रदान किये प्रत्येक वर्ष की भांति भी यह वर्ष सोनमुडा आश्रम के लिए भक्ति भाव से भरा रहा

दूर दूर से पहूंचे भक्त कलेक्टर कमिष्नर व देष विदेष के भक्तों ने की अराधना

कहा जाता है कि सोनमुडा आश्रम देवों की तपोस्थली रही है यहां शक्ति पीठ के साथ साथ सोन नदी का उद्गम स्थल है यहां पर आज भी अदृष्य होकर संत महात्मता तपस्या में लीन है भगवान भोलेनाथ को यह स्थान काॅफी प्रिय है यहां राजा हो या रंक सभी एक रूप में नजर आते है जो कि भक्ति भाव कहलाता है अपर कलेक्टर वी.डी सिंह अनूपपुर ने सपरिवार पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का रूद्राअभिषेक किया व जिले के विकास के लिए मंगलकामना की एवं उमरिया कमिष्नर आनन्दराम सिंह ने सपरिवार पहुंचकर पूजा अर्चना किया और भण्डार में अपना सहयोग प्रदान किया एवं अनूपपुर डीएफओ जाम सिंह भार्गव ने भी पहुंच कर पूजा अर्चना की वहीं रसिया, श्रीलंका, एवं पंजाब से सिक्ख समुदाय ने आकर पूजा पाठ की पूरे सावन सोमवार सोनमुडा आश्रम में भक्तों की कतार लगी रही


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com