ऑडिट में माँगी गयी जानकारी अविलंब उपलब्ध कराएँ - विधानसभा समिति कलेक्ट्रैट सभागार में स्थानीय निकायों एवं पंचायत द्वारा किए गए कार्यों की हुई समीक्षा
ऑडिट में माँगी गयी जानकारी अविलंब उपलब्ध कराएँ - विधानसभा समिति
कलेक्ट्रैट सभागार में स्थानीय निकायों एवं पंचायत द्वारा किए गए कार्यों की हुई समीक्षा
अनूपपुर: /प्रदीप मिश्रा -8770089979
मध्यप्रदेश विधानसभा स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज लेखा समिति द्वारा पंचायत एवं नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा की गयी। रविवार शाम कलेक्ट्रैट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में समिति सभापति विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह ने एजीएमपी ऑडिट दल द्वारा माँगी गयी जानकारी को अविलंब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। आपने कहा ऑडिट द्वारा चिन्हित समस्त विषयों को सम्बंधित अधिकारी पूरी गम्भीरता से लें। वित्तीय मसलों में किसी भी प्रकार की अनियमितता स्वीकार्य नही है बैठक में समिति सभापति बिसाहुलाल सिंह समिति के अन्य विधायक सदस्य केदारनाथ शुक्ल, राजेंद्र पांडेय एवं दिव्यराज सिंह सहित कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह, अपर कलेक्टर बी॰डी॰ सिंह, अवर सचिव विधानसभा समिति राजेंद्र वर्मा, पंचायती राज संचालनालय के उप संचालक, विधानसभा समिति के सहायक दल के सदस्य एवं नगरीय तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थेसमिति द्वारा विगत वित्तीय वर्षों में वसूली, क्रियान्वित कार्यों के बजट आवंटन समय सीमा एवं भुगतान की स्थिति, रुके हुए कार्यों के कारण वस्तु स्थिति एवं तत्संबंध में की गयी कारवाई के सम्बंध में जानकारी ली गयी। इस दौरान कोतमा में बैराज, ओवरहेड टैंक, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं अन्य क्षेत्रों में हैंड पम्प एवं जल प्रदाय सुविधा का कार्य शीघ्र सम्पादित करने के निर्देश दिए गए। समिति द्वारा ऑडिट कण्डिकाओं की स्पष्ट जानकारी 15 दिवस के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। समिति ने भ्रमण के दौरान पड़ौर और छोहरी ग्राम पंचायत में प्राप्त अनियमितता की जाँच कर दोषियों के विरुद्ध 1 सप्ताह के अंदर कारवाई कर समिति को अवगत कराने के लिए कहा। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने समिति को अनियमितता पर जाँच कर कठोर कारवाई करने एवं समस्त ऑडिट कण्डिकाओं की स्पष्ट जानकारी निर्धारित समय सीमा के अंदर प्रेषित करने हेतु आश्वस्त किया। साथ ही आपने सम्बंधित जनपद एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों को चिन्हित कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com