जिले के उत्कृष्ट छात्रों को मुहैया कराई जाएगी उच्च शिक्षा प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग की सुविधा- कलेक्टर पर्यटन क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित विजयी छात्र भाग लेंगे राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में
जिले के उत्कृष्ट छात्रों को मुहैया कराई जाएगी उच्च शिक्षा प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग की सुविधा- कलेक्टर
पर्यटन क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित
विजयी छात्र भाग लेंगे राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा -8770089979
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के द्वारा सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों के 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए आयोजित मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज की जिला स्तरीय प्रतियोगिता बुधवार को स्वसहायता भवन में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न शासकीय अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सहभागिता निभायी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता दो चरणो में सम्पादित हुई। प्रथम चरण में चयनित 6 टीम के बीच दूसरे चरण में आॅडियो, विजुअल, मल्टी मीडिया आधारित क्विज हुआ। दूसरे चरण उपरांत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की आकांक्षा दिवाकर, अमन कुमार पटेल, रोहित साहू, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी के अंकेश अग्रवाल, शेफाली हलवाई, आलोक सिंह राठोर, आरसी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चचाई के सौरभ कुमार, आकांक्षा, प्रियस नामदेव की टीमें प्रथम स्थान पर रहीं। पहला स्थान प्राप्त प्रतिभागी विद्यालय राज्य स्तर पर सहभागिता करेंगे। प्रत्येक जिले की प्रथम 3 विजेता टीम को 2 रात 3 दिन तथा 3 उप विजेता टीम को एक रात दो दिन मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम के होटलों में ठहरने के कूपन दिए जाएंगे। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजुरी, शासकीय कन्या परिसर अनूपपुर एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पसला की टीमें द्वितीय स्थान पर रहीं। सभी दलों को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा द्वारा सम्मानित किया गया। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने इस दौरान समस्त छात्रों को बताया कि बहुत जल्द जिला प्रशासन द्वारा जिले के कक्षा 11 एवं 12 में अध्ययनरत मेधावी विद्यार्थियों हेतु उच्च शिक्षा प्रतियोगी परीक्षाओं आईआईटी, नीट आदि हेतु निःशुल्क कोचिंग क्लास चालू की जाएगी। इसमें गणित एवं जीवविज्ञान संकाय हेतु 100-100 बच्चों का एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से चयन किया जाएगा। जिला प्रशासन का यह प्रयास अनूपपुर जिले के प्रतिभाशाली छात्रों को सही मार्गदर्शन एवं सहयोग से सही प्लैट्फॉर्म पर पहुँचाने के लिए किया जा रहा है। आपने पर्यटन क्विज प्रतियोगिता के सभी सफल विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दी। पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा भविष्य में सफल होने के लिए कई प्रतियोगिता का सामना करना पड़ता है। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एकाग्र होकर सतत रूप से प्रयास करना आवश्यक है। हर बच्चे में असीमित क्षमता है बस उसे पहचान कर अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने की आवश्यकता है। आपने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देने के साथ सभी उपस्थित विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य हेतु पूरे मनोयोग से प्रयास करने की सलाह दी। कार्यक्रम का सफल संचालन एपीसी देवेश बघेल द्वारा किया गया। इस दौरान सहायक संचालक महिला सशक्तिकरण एवं पर्यटन प्रभारी मंजुशा शर्मा समेत विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागी छात्र एवं छात्राएँ तथा शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com