-->

Breaking News

ब्यौहारी में आयोजित हुआ जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम खटकरिया तालाब में हुए अतिक्रमण की एस0डी0एम0 करेंगे जाॅच ब्यौहारी से रीवा मार्ग की तत्काल मरम्मत करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश कमलेश का होगा निःशुल्क उपचार, पार्वती केवट के पुत्र को स्वारोजगार से जोड़ा जायेगा

ब्यौहारी में आयोजित हुआ जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम

खटकरिया तालाब में हुए अतिक्रमण की एस0डी0एम0 करेंगे जाॅच

ब्यौहारी से रीवा मार्ग की तत्काल मरम्मत करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

कमलेश का होगा निःशुल्क उपचार, पार्वती केवट के पुत्र को स्वारोजगार से जोड़ा जायेगा

शहडोल / प्रदीप मिश्रा -8770089979


आम लोगो की समस्याओं और शिकायतो के तत्काल निराकारण के उद्देश्य से शहडोल जिले के संवेदनशील कलेक्टर श्री ललित दाहिमा की पहल पर तहसील मुख्यालय ब्यौहारी में आज जिला स्तरीय जन सुनवाई आयोजित की गईं। जनसुनवाई में विधायक ब्यौहारी श्री शरद कोल भी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष क्षेत्र के लोगो ने अपनी समस्याएॅ रखी। समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में ब्यौहारी के हरिमोहन तिवारी ने आवेदन करते हुए कलेक्टर को अवगत कराया कि ब्यौहारी के खटकरिया शासकीय तालाब में लोगो ने अतिक्रमण कर लिया है, जिसके कारण तालाब का स्वरूप बिगड़ गया है। श्री हरि मोहन तिवारी का कहना था कि खटकरिया तालाब में हुए अतिक्रमण की जाॅच कर तत्काल अतिक्रमण हटाया जायें। जिस पर कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी को तालाब में हुए अतिक्रमण की जाॅच कर शिकायत सही पाये जाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ब्यौहारी नगर के नागरिको ने कलेक्टर को अवगत कराया कि केसरवानी पेट्रोल पम्प से ब्यौहारी नगर तक सड़क पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गई हैै। नागरिको का कहना था कि सड़क की तत्काल मरम्मत की जायंे। जिस पर कलेक्टर ने अधिकारियो को तलब कर सड़क की तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए है। जन सुनवाई में ब्यौहारी नगर के वार्ड नम्बर 07 की पार्वती वाई केवट ने कलेक्टर को बताया कि ब्यौहारी नगर के वार्ड नम्बर 07 में पेयजल की बहुत परेशानी हो रही है। पार्वती बाई का कहना था कि वार्ड नम्बर 07 में पेयजल वितरण की व्यवस्था की जायें। इस पर कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी ब्यौहारी को निर्देश दिए कि वार्ड नम्बर 07 में टैंकर द्वारा पेयजल का वितरण कराया जायें। पार्वती बाई ने कलेक्टर को यह भी बताया कि वह बहुत गरीब है, उसका बेटा बेरोजगार है। पार्वती बाई का कहना था कि उसके बेटे को रोजगार उपलब्ध कराया जायें। जिले के संवेदनशील कलेक्टर श्री ललित दाहिमा ने गरीब वयोवृद्ध महिला पार्वती बाई की गुहार सुनकर पार्वती बाई के बेटे को स्वरोजगार मुहैया कराने के निर्देश दिए और कहा कि आपकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जायेगा। जनसुनवाई में ब्यौहारी नगर के कमलेश ने कलेक्टर को आवेदन करते हुए बताया कि उसके गर्दन में सरवाईकल पेन होता है। जिसके कारण वह बहुत परेशान है, डाॅक्टरो ने सलाह दी है कि इसका आॅपरेशन कराया जाये। श्री कमलेश ने आॅपरेशन के लिए कलेक्टर से आर्थिक सहायता मुहैया कराने की बात कही। जिस पर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहडोल को निर्देश दिए कि वे कमलेश का जिला चिकित्सालय शहडोल में स्वास्थ्य परीक्षण करायें तथा जिला चिकित्सालय शहडोल में कमलेश का समुचित उपचार कराएॅ। जन सुनवाई में ग्राम खड्डा के रामदीन पटेल ने कलेक्टर को बताया कि वह बेहद गरीब है और उसकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। उसने कई बार गरीबी रेखा की सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया किन्तु उसका गरीबी रेखा की सूची में नाम नही जोड़ा जा रहा है। रामदीन पटेल ने कलेक्टर से कहा कि उसका नाम गरीबी रेखा की सूची में जोड़ा जायें। जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार ब्यौहारी को निर्देश दिए कि श्री रामदीन पटेल की पात्रता का परीक्षण कर बीपीएल सूची में नाम जोड़ने के लिए विधिवत् कार्यवाही करेें। जन सुनवाई मंे कलेक्टर ने अन्य आवेदनो पर भी सुनवाई की तथा आवेदनो के निराकरण हेुतु समय-सीमा निर्धारित करते हुए आवेदन संबंधित विभागो के अधिकारियो को निराकरण के लिए प्रेषित किए। जन सुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पार्थ जायसवाल सहित अन्य विभाग के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com