मध्यप्रदेश में अभी नहीं थमेगा बारिश का सिलसिला, अगले 48 घंटे इन जिलों में हाईअलर्ट | MP NEWS
भोपाल : मध्यप्रदेश झमाझम जारी बारिश का सिलसिला फिलहाल थमने वाला नही है। मौसम विभाग ने फिर अगले 48 घंटे हाईअलर्ट जारी किया है।विभाग की माने तो 6 अक्टूबर तक कभी तेज तो कभी धीमी बारिश होती रहेगी। 12 अक्टूबर के बाद ही प्रदेश में मानसून की वापसी संभव है। पिछले चौबीस घंटे में भोपाल समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई, नदी-नाले उफान पर आ गए है , बांधों के गेट खोले गए है वही सड़कों पर भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है।कई गांवों के बीच भी संपर्क टूट गया है।कई इलाकों में भारी आपदा जैसे हालात बन गए है।लोगों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है।
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो उप्र पर ऊपरी हवा का चक्रवात होने के कारण इंदौर सहित प्रदेशभर में भारी बारिश हो रही है। रविवार को बंगाल की खाड़ी में भी एक और मानसून सिस्टम सक्रिय होगा। इस वजह से इंदौर सहित प्रदेशभर में तेज बारिश होगी। शनिवार और रविवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक दो अक्टूबर तक इंदौर सहित प्रदेशभर में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून की ट्रफ लाइन उत्तर प्रदेश, बिहार होती हुई पश्चिम बंगाल की ओर जा रही है। इसके चलते बिहार के कुछ हिस्सों में तीन दिन भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके अलावा पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड और गुजरात में अगले दो दिन भारी बारिश हो सकती है। शुक्रवार को गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ, कोंकण और गोवा में बारिश का अनुमान जताया गया है।राजधानी भोपाल समेत राज्य के अलग-अलग इलाकों में गुरुवार से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की ओर से लगातार नमी आ रही है। इस कारण से अगले 48 घंटे में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है।
इन जिलों में भारी अलर्ट
उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में भी एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना है। इसके भी शनिवार को कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने के आसार हैं। इन सिस्टम के कारण भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, रीवा, सागर संभाग में कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों ने शनिवार-रविवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, सागर, रीवा संभाग में कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। बारिश का दौर अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में भी जारी रहने के आसार हैं।
वही अन्य राज्यों में भी लगातार बारिश से हालात बिगडने लगे है।उत्तर प्रदेश में इसी बारिश ने कहर ढाया है और राज्य में 48 लोगों की मौत हो गई है। शनिवार को बिहार में भी इस मौसम की सबसे अधिक और खतरनाक बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा आज राज्य में 200 एमएम तक बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट पर है। शुक्रवार को भी पूरे दिन आसमां जमकर गरजा-बरसा। इस कारण नदी-नाले पूरे उफान पर हैं। शहरी इलाके जलमग्न हैं तो हवा ने उड़द, धान और गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचाया है। सैकड़ों मकान धराशायी हो गए।केवल यूपी और बिहार नहीं बल्कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश व अन्य राज्यों में भी बारिश का कहर लगाता जारी है। मध्य प्रदेश में भी मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो उप्र पर ऊपरी हवा का चक्रवात होने के कारण इंदौर सहित प्रदेशभर में भारी बारिश हो रही है। रविवार को बंगाल की खाड़ी में भी एक और मानसून सिस्टम सक्रिय होगा। इस वजह से इंदौर सहित प्रदेशभर में तेज बारिश होगी। शनिवार और रविवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक दो अक्टूबर तक इंदौर सहित प्रदेशभर में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून की ट्रफ लाइन उत्तर प्रदेश, बिहार होती हुई पश्चिम बंगाल की ओर जा रही है। इसके चलते बिहार के कुछ हिस्सों में तीन दिन भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके अलावा पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड और गुजरात में अगले दो दिन भारी बारिश हो सकती है। शुक्रवार को गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ, कोंकण और गोवा में बारिश का अनुमान जताया गया है।राजधानी भोपाल समेत राज्य के अलग-अलग इलाकों में गुरुवार से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की ओर से लगातार नमी आ रही है। इस कारण से अगले 48 घंटे में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है।
इन जिलों में भारी अलर्ट
उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में भी एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना है। इसके भी शनिवार को कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने के आसार हैं। इन सिस्टम के कारण भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, रीवा, सागर संभाग में कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों ने शनिवार-रविवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, सागर, रीवा संभाग में कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। बारिश का दौर अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में भी जारी रहने के आसार हैं।
वही अन्य राज्यों में भी लगातार बारिश से हालात बिगडने लगे है।उत्तर प्रदेश में इसी बारिश ने कहर ढाया है और राज्य में 48 लोगों की मौत हो गई है। शनिवार को बिहार में भी इस मौसम की सबसे अधिक और खतरनाक बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा आज राज्य में 200 एमएम तक बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट पर है। शुक्रवार को भी पूरे दिन आसमां जमकर गरजा-बरसा। इस कारण नदी-नाले पूरे उफान पर हैं। शहरी इलाके जलमग्न हैं तो हवा ने उड़द, धान और गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचाया है। सैकड़ों मकान धराशायी हो गए।केवल यूपी और बिहार नहीं बल्कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश व अन्य राज्यों में भी बारिश का कहर लगाता जारी है। मध्य प्रदेश में भी मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com