-->

Breaking News

खसरा और रूबेला केश पहचान एवं निर्मूलन के संबंध में कार्यशाला आयोजित तेज बुखार की निगरानी आवश्यक- डाॅ.अभिषेक कुमार



खसरा और रूबेला केश पहचान एवं निर्मूलन के संबंध में कार्यशाला आयोजित

तेज बुखार की निगरानी आवश्यक- डाॅ.अभिषेक कुमार

अनूपपुर /  प्रदीप मिश्रा -8770089979

खसर रूबेला टीकाकरण के अन्तर्गत खसरा एवं रूबेला के उन्मूलन के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा होटल सूर्या में आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में डब्ल्यू.एच.ओ.के सर्विलेंश मेडिकल आफिसर डाॅ.अभिषेक कुमार ने बताया कि  खसरा और रूबेला रोग से बचाव के लिये एम.आर. टीका बहुत जरूरी है। उन्होने तेज बुखार की पहचान एवं आउटब्रेक के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। खसरा वायरस से निमोनिया, दस्त सहित अन्य गंभीर जानलेवा बिमारियां हो सकती है। इसी तहर गर्भावस्था के दौरान रूबेला संक्रमण से बच्चों में अंधापन, बेहरापन, कमजोर दिमाक, जन्मजात दिल की बिमारी सहित अन्य बिमारी हो सकती है, लेकिन इस टीका के कारण इस तरह की बिमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने बच्चों के सत् प्रतिशत टीकाकरण कराने हेतु स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल आफिसरों को विशेष निगरानी हेतु कहा। जिला मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.बी. चैधरी,ने बताया कि चिकित्सकीय अमले को टीकाकरण अभियान में विशेष रूचि लेकर शत्-प्रतिशत रिर्पोटिंग हेतु अपने अधीनस्थ ए0एन0एम0 एवं सुपरवाईजरों के साथ बैठक आयोजित कर कार्य करना चाहिए। डाॅ.चैधरी ने खसरा एवं रूबेला से संबंधित केशों की पहचान एवं लक्षण तथा आउटबे्रक के साथ सेम्पलिंग के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कार्यशाला में जिले के मेडिकल आफिसर, प्राईवेट संस्थाओं के चिकित्सकगण एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com