-->

Breaking News

वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ दीपावली मना प्रज्जवलित किए खुशियों के दीप

वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ दीपावली मना

प्रज्जवलित किए खुशियों के दीप

अनूपपुर/ प्रदीप मिश्रा -8770089979

 त्योहारों का धार्मिक महत्व होने के साथ-साथ ये वे अवसर होते हैं जब परिवार के सभी जन एकत्रित होते हैं, एक दूसरे से मिलते हैं, उपहारों का आदान-प्रदान होता है, पड़ोसियों नाते रिश्तेदारों से चर्चा होती है। परन्तु सभी को परिवार का यह सुख उपलब्ध नहीं होता, ऐसे परिवार से बिछड़े जनों के लिए ये त्यौहार पुरानी यादें लाकर उनके अकेलेपन के कष्ट को और पीड़ादायक कर देते हैं। ऐसे ही परिवार से बिछड़े 5 वृद्धजन जो शासकीय कल्याण वृद्धाश्रम में निवास कर रहे हैं, वे दीपावली के त्योहार में इस बार अकेले नहीं रहे। उन्हें मिठाई खिला, आश्रम की साज-सज्जा कर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डी.एस. राव एवं उनके सहकर्मियों ने इन वृद्धजनों से आर्शीवाद प्राप्त किया एवं उनके परिवार के रूप में इस त्योहार में शामिल हुए। सभी वृद्धजन(जिनमें 2 महिलाएं एवं 5 पुरुष हैं) अपने इस परिवार को पाकर प्रफुल्लित हुए एवं उत्साह से दीपावली पर्व मनाया तथा सभी आगन्तुकों को हृदय से आर्शीवाद दिया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com