-->

Breaking News

ट्राईसाईकिल पाकर रमई की बोझिल जिंदगी में आयी खुशियां

ट्राईसाईकिल पाकर रमई की बोझिल जिंदगी में आयी खुशियां

अनूपपुर /प्रदीप मिश्रा -8770089979

 जिले के जनपद जैतहरी के ग्राम बिजौड़ी निवासी 75 वर्षीय रमई केवट की कमर के नीचे का अंग क्रियाशील नहीं होने से स्थाई अपंगता के कारण जिंदगी की खुशियां दुस्वार हो चली थी। उन्हें नित्य क्रिया से लेकर दिनचर्या के कार्यों को बमुश्किल घिसट-घिसट कर काम करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था। उम्र के इस दौर में रमई केवट को जिंदगी बोझिल सी लगने लगी थी। जीविकोपार्जन के लिए भिक्षाटन कर किसी तरह जिंदगी का गुजर बसर करना उनकी मजबूरी बन गई थी। उन्हें किसी ने बताया कि सामाजिक न्याय विभाग की योजना से निःशुल्क ट्राईसाईकल प्रदान की जाती है। वह किसी तरह प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई की जानकारी पाकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर जनसुनवाई में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर से मिलकर अपनी व्यथा बताई। कलेक्टर ने पीड़ित रमई की व्यथा जानकर तत्काल ही ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मानवता संवेदना के लिए सतत सक्रिय कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देश पर 75 वर्षीय रमई केवट को आवेदन एवं दस्तावेजों की प्रक्रिया कर सामाजिक न्याय विभाग द्वारा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सरोधन सिंह के हाथों से ट्राईसाईकिल प्रदान की गई। इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी उप संचालक डाॅ. उमेश द्विवेदी भी उपस्थित थे। ट्राईसाईकिल से लाभान्वित रमई की आंखें खुशियों से डबडबा गईं। उन्होंने प्रदेश सरकार की कल्याणकारी सुखदायी योजना की सराहना करते हुए साधुवाद दिया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com