-->

Breaking News

राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार पटेल के योगदान को किया गया रेखांकित आईजीएनटीयू में सभी ने एकता के लिए शपथ ली, मार्च पास्ट आयोजित

राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार पटेल

के योगदान को किया गया रेखांकित

आईजीएनटीयू में सभी ने एकता के लिए शपथ ली, मार्च पास्ट आयोजित

अमरकटंक / अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के उपलक्ष में गुरूवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें भारतीय एकता और अखंडता का प्रतीक बताया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों ने राष्ट्रीय अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने की शपथ ली और रन फॉर यूनिटी एवं मार्च पास्ट आयोजित किया। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने प्रशासनिक भवन में एकत्रित होकर राष्ट्रीय अखंडता की शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर सहायक कुलसचिव डॉ. संजीव सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के राष्ट्रीय एकीकरण और एकता में दिए गए योगदान को रेखांकित करते हुए सभी से उनके सपनों के अनुरूप मजबूत राष्ट्र के निर्माण का आह्वान किया। इसके बाद सभी ने प्रशासनिक भवन से रन फॉर यूनिटी और मार्च पास्ट में भाग लिया। इस दौरान एनसीसी के कैडेट्स और एनएसएस के स्वयंसेवकों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
कार्यक्रम में निदेशक (अकादमिक) प्रो. आलोक श्रोत्रिय, प्रो. नवीन कुमार, प्रो. राकेश सिंह, प्रो. प्रसन्ना कुमार सामल, प्रो. खेमसिंह डहेरिया, डॉ. आर.पी.एस. परिहार, अरविंद गौतम, अखिलेश कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com