कांग्रेस सेवादल बिजुरी ब्लाक के पदाधिकारियों की सूची घोषित
कांग्रेस सेवादल बिजुरी ब्लाक के पदाधिकारियों की सूची घोषित
अनूपपुर/ प्रदीप मिश्रा - 8770089979
कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देसाई के निर्देशन पर म0प्र0 कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष डाॅं0 सतेन्द्र यादव की अनुमति से कोतमा विधायक श्री सुनील सराफ की अनुशंसा पर सेवादल के प्रदेश प्रशिक्षक डाॅं0 एहसान अली अंसारी के मार्गदर्षन से सेवादल के संभागीय प्रभारी डाॅं0 विमल पाण्डे, जिला सेवादल अनूपपुर प्रभारी राकेश भारती लोधी, कोतमा विधानसभा सेवादल प्रभारी नरेश शर्मा, बिजुरी सेवादल ब्लाक प्रभारी राममणि पटेल एवं ब्लाक राजनगर के कंाग्रेस अध्यक्ष कुंवर सिंह के सलाह व सहयोग से बिजुरी ब्लाक सेवादल इकाई का गठन जिला सेवादल अध्यक्ष जौहर अली अंसारी के द्वारा गत दिवस किया गया है। पदाधिकारियों की सूची निम्नानुसार है। ब्लाक अध्यक्ष पद पर बिजुरी निवासी रईश अहमद को बनाया गया है। 3 उपाध्यक्ष बनाये गये है जिसमे से राजेश शुक्ला (बिजुरी) , रामबहोर बारी (कोठी) ,ओंकार केवट (बैहाटोला)। समशुल होदा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। कमेटी में पाॅंच महामंत्री बनाये गये है। जो इस प्रकार है शिव प्रसाद चैबे बिजुरी, रमेश कुशवाहा (बहेराबांध), मूलचंद्र सिंह (नगाडाबांध), राजकरण राव (कोठी) , मयस्सर अली (बिजुरी) , रवियेन्द्र सिंह (भालूगुडार) को ब्लाॅक का मुख्य प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है वही कमेटी में दस ब्लाक प्रषिक्षक बनाये गये है-जिसमें समयलाल चैरसिया (कोठी), गौरीशंकर उपाध्याय (हर्री), हेमवली साहू (बहेराबांध),संजयलाल चैरसिया (कोठी) ,राजा सिंह (कुरजा) , लालमन जोगी (बिजुरी), शारदा सिंह (भालूगुडार), राजेन्द्र सिंह(भालूगुडार), राजेश पाव (मझौली) ,रामसिंह (पिपरिया) आदि कमेटी में 10 सचिव बनाया गया है जो इस प्रकार है- नर्मदा सिंह (बिजुरी), रामकुमार गुप्ता (बहेराबांध), राजकरण राव (कोठी ) मनोज केवट (छोट बेलिया), पुष्पराज सिंह (बिजुरी), श्रवण लाल (हरी), गंगा यादव (कोठी) गौरीशंकर (हरी), भुवनेश्वर केवट (कोठी) एवं प्रताप सिंह कामरो (मझौली) को बनाया गया है कमेटी केवट(जमुड़ी), कमेटी में 10 संयुक्त सचिव बनाये गये हैं जिसमें जितेन्द्र प्रजापति (साजाटोला) , गिरजा प्रसाद मिश्रा (हर्री), सेन साहू (पकरिया), मायाराम केवट (कोठी ), बुधराम सिंह (कोठी), मो0 रऊफ (छतई), भूषण सिंह श्याम (मैन टोला) देवशरण साहू (कटकोना) ,सुनील केवट (मनटोलिया) शिवलखन शुक्ला (बिजुरी) ब्लाक ध्वज प्रभारी पद पर महेन्द्र ताम्रकार को बनाया गया है। ब्लाक संयोजक सूचना समन्वयक विभाग में हर्ष ताम्रकार (बिजुरी) का नाम शामिल किया गया है। ब्लाक सूचना एवं समन्वय विभाग के सह संयोजक के रूप में गेंदलाल सिंह (मैनटोला),मो0 याहिया अंसारी (बिजुरी) अंगद प्रसाद (छोट बेलिया) एवं लाल सिंह (बैहाटोला) के नाम शामिल किये गये हैं। टिंकू श्रीवास्तव (कोठी) सोषल मीडिया प्रभारी बनाया गया है इसी विभाग में चार सहायक संयोजक शोषल मीडिया के पद पर राजीव पाण्डेय (बिजुरी) भजन सिंह (कोठी), भूपेन्द्र सिंह (भालूगुडार), दिनेश सिंह (भालूगुडार), आदि के नाम सामिल कर नई जवाबदारी शौंपी गई है। साथ ही दशरथ गुप्ता (छोट बेलिया) को जिला कमेटी में सचिव बनाया गया है तदाशय की जानकारी देते हुये जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप मिश्रा एवं विकास पाण्डेय पत्रकार (बिजुरी) ने बताया कि उक्त पदाधिकारियों को आगामी दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह में पदभार ग्रहण क्षेत्रीय विधायक सुनील सराफ एवं कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में समारोह पूर्वक ढंग से कराया जायेगा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com