-->

Breaking News

देश भक्ति पूर्ण गीत एवं समाज सेवियों का सम्मान समारोह 25 जनवरी को । Jabalpur news


जबलपुर । ममत्व सेवा संस्था के द्वारा प्रति वर्ष गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में देश भक्ति पूर्ण गीत की प्रस्तुति विख्यात गायक पंडित शेलेंद्र शर्मा लूप एंड लाइव के द्वारा एवं इसके साथ ही समाज में पीड़ित मानवता की निस्वार्थ सेवा करने वाले समाज सेवियों का सम्मान समारोह का आयोजन 25 जनवरी की संध्या 5:30 बजे रानी दुर्गावति संग्रहालय कला वीथिका भंवरताल में आयोजित किया जा रहा है।

विदित हो कि ममत्व सेवा संस्था समाज में पीड़ित मानवता की सेवा के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं पर्यावरण की रक्षा के लिए निरंतर 12 वर्षों से प्रयासरत है । समाज में निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले लोग एवं संस्थाओं को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से विगत 2008 से प्रति वर्ष निरंतर 25 जनवरी गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहीदों को नमन के साथ ही समाज में सेवा भाव के साथ कार्य करने वाले डॉक्टर, धर्म सेवी , पत्रकार , छायाकार बन्धु, मातृ शक्ती, सामाजिक व्यक्ति एवं अन्य क्षेत्र से विविध आयामों को सेवा भाव से सम्पन्न करने वाले व्यक्ति व संस्थाओं का ममत्व सेवा संस्था जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में  सार्वजनिक अभिनंदन करती आ रही है ।

इसी क्रम में इस वर्ष भी 25 जनवरी को उक्त कार्यक्रम में नगर के समस्त सुधी जनों को कार्यक्रम मे उपस्थिति की अपील संस्था के दीपक पचौरी, माया श्रीधर, राजेश पाठक, शेलेंद्र शर्मा, अजय भटेले, सरोज शुक्ला, लक्ष्मी दुबे, गौरव दुबे, अमित दुबे, संजय शुक्ला, शुभम दुबे, लव कुश तिवारी, मनीष साहू, रागिनि दीक्षित,अनिता शुक्ला आदि ने की है ।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com