स्काउटर गाईडरों का जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न
स्काउटर गाईडरों का जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979
20 जनवरी 2020 को स्काउटर गाईडरों का जिला स्तरीय सम्मेलन शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर के विवेकानंद हाल में स्काउट प्रार्थना के साथ आयोजित किया गया। सम्मेलन में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं जिला कमिश्नर स्काउट विवेक पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी डी.एस. राव, जे.के. नामदेव, डीटीसी डाॅ.एस.एन. पाण्डेय, डीओसी जिला सचिव नरेन्द्र पटेल, जिला स्काउटर डी.सी. मिश्रा, रामदरस पाण्डेय, संजय पाण्डेय, शंकर पटेल, धर्मेन्द्र शाक्यवार, उमेश नामदेव, माधुरी राठौर, अमिता मरकाम, सरोज सिंह, अंजली सिंह, ज्योति तिवारी सहित जिलेभर से लगभग 300 स्काउटर गाईडरों ने भाग लिया।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारी का स्काउट स्काॅर्फ पहनाकर स्वागत किया गया। सम्मेलन में नर्मदा महोत्सव में स्काउटर एवं गाईडरों के सेवा कार्य(वालंटियर), विद्यालयों में दल संचालन एवं जिला संघ के निर्वाचन पर विशेष रूप से चर्चा हुई। सहायक आयुक्त विवेक पाण्डेय द्वारा दल संचालन एवं स्काउटिंग भावना के साथ कार्य करने सहित नर्मदा महोत्सव में सेवा कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया एवं जिला संघ के लंबित निर्वाचन को अविलंब पूर्ण कराने हेतु आश्वस्त किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी डी.एस. राव द्वारा भी नर्मदा महोत्सव में स्काउटर गाईडर को वालंटियर के रूप में सेवा कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। सम्मेलन को डाॅ. एस.एन. पाण्डेय, नरेन्द्र पटेल, डी.सी. मिश्रा द्वारा स्काउटिंग गाईडिंग सहित दल संचालन उनके प्रगतिशील प्रशिक्षण सहित विभिन्न जानकारियां दी गईं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com