मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ आज अमरकंटक नर्मदा महोत्सव का करेंगे शुभारंभ
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ आज अमरकंटक नर्मदा महोत्सव का करेंगे शुभारंभ
अनूपपुर /प्रदीप मिश्रा - 8770089979
मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त कार्यक्रम अनुसार मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ 31 जनवरी दोपहर 12ः30 बजे जिला अनूपपुर के पवित्र नगरी अमरकंटक में आयोजित तीन दिवसीय अमरकंटक नर्मदा महोत्सव 2020 का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी का 31 जनवरी को पूर्वाह्न 11ः10 बजे आईजीएनटीयू हेलिपैड में आगमन होगा। वहां श्री कमलनाथ जी आईजीएनटीयू के कुलपति के साथ बैठक में शामिल होंगे तथा स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। आईजीएनटीयू से मुख्यमंत्री अमरकंटक में कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे। अपरान्ह 12ः30 बजे अमरकंटक नर्मदा महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं जनजातीय समूहों, स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित कलाकृतियों एवं उत्पादों के स्टॉल का भ्रमण करेंगे। इसके पश्चात आप आईजीएनटीयू हेलीपैड के लिए रवाना होंगे एवं दोपहर 1ः50 बजे जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। अमरकंटक नर्मदा महोत्सव में पूर्व मुख्यमंत्री म.प्र. तथा सांसद राज्य सभा श्री दिग्विजय सिंह, अध्यक्ष म.प्र. विधानसभा श्री एन.पी. प्रजापति, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा डॉ. चरणदास महंत, मंत्री, म.प्र. शासन खनिज साधन विभाग तथा प्रभारी मंत्री जिला अनूपपुर श्री प्रदीप जायसवाल, मंत्री म.प्र. शासन, जनजातीय कार्य विभाग, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजातीय कल्याण विभाग श्री ओमकार सिंह मरकाम, अध्यक्ष, मां नर्मदा, क्षिप्रा एवं मंदाकिनी नदी न्यास एवं समस्त सहयोगी नदियां (म.प्र. शासन) महामण्डलेश्वर कम्प्यूटर बाबा जी शामिल होंगे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com