अनूपपुर हुआ कोरोना मुक्त5 वर्ष के बच्चे सहित चारों इलाजरत कोरोना संक्रमितों ने जीती जंगस्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन के सहयोग के प्रति परिवार ने व्यक्त किया आभारस्वास्थ्य, राजस्व एवं पुलिस विभाग की सक्रिय भूमिका की कलेक्टर ने की सराहना
अनूपपुर हुआ कोरोना मुक्त
5 वर्ष के बच्चे सहित चारों इलाजरत कोरोना संक्रमितों ने जीती जंग
स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन के सहयोग के प्रति परिवार ने व्यक्त किया आभार
स्वास्थ्य, राजस्व एवं पुलिस विभाग की सक्रिय भूमिका की कलेक्टर ने की सराहना
अनूपपुर/ प्रदीप मिश्रा-8770089979
फिर एक बार कोरोना को साहस, समर्पण, अनुशासन एवं सेवाभाव के सामने हारना पड़ा। अनूपपुर ज़िले के लिए आज अच्छी ख़बर यह है कि अनूपपुर ज़िले के समस्त कोरोना पॉज़िटिव स्वस्थ हो चुके हैं। आज विशेष यह भी था कि 5 वर्षीय बालक भी अपने माता, पिता सहित कोरोना को हराने में कामयाब रहा।
आज सुबह कोविड केयर सेंटर से 5 वर्षीय बालक सहित 4 मरीज़ों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, एसडीएम कोतमा अमन मिश्रा ने चारों स्वस्थ हुए मरीज़ों को शुभकामनाओं के साथ घर के लिए रवाना किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी॰डी॰सोनवानी, सिविल सर्जन डॉ एस॰सी॰राय, नोडल अधिकारी डॉ आर॰पी॰श्रीवास्तव सहित चिकित्सकीय एवं सहायक स्टाफ़ उपस्थित रहे।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने ज़िले के समस्त नागरिकों को शुभकामनाएँ दी हैं। आपने कहा ज़िले में सतत रूप से संदिग्धों की जाँच की जा रही है, इस हेतु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सैम्पल लेने में प्रोऐक्टिव अप्रोच पर कार्यवाही करे। आपने स्वास्थ्य विभाग, राजस्व, पुलिस एवं अन्य सहयोगी विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की कोविड से लड़ाई में सक्रिय सहयोग हेतु सराहना की है। कलेक्टर श्री ठाकुर ने बताया कोरोना से लड़ाई हेतु निरंतर स्वास्थ्य क्षमताओं में वृद्धि हेतु कार्य किए जा रहे हैं। आगामी दिवसों में स्थिति से निपटने के लिए हम तैयार हैं। आपने आमजनो से अपील की है कि ख़तरा अभी टला नही है, सावधानी एवं सुरक्षा उपायों को अपनाया जाना बहुत महत्वपूर्ण हैं। सभी नागरिक अपना दायित्व निभा शासन प्रशासन को इस लड़ाई में सहयोग प्रदान करें।
बच्चे के पिता एवं माँ ने कहा जब उन्हें पता चला उनके साथ उनके बच्चे को भी कोरोना है तो वह बहुत घबरा गए थे परंतु जब कोविड केयर सेंटर में पहुँचे तो यहाँ पर समस्त स्टाफ़ विशेषकर डॉ सिद्दीक़ी, डॉ इरफ़ान एवं डॉ आदर्श द्वारा हमारा आत्मविश्वास बढ़ाया गया। क्यूँकि हमारे साथ हमारा छोटा बच्चा भी था, उसकी छोटी छोटी ज़रूरतों का भी ध्यान रखा गया, यह बहुत ख़ास था। यहाँ आने के बाद से ही हम निश्चिन्त हो गए कि, अब हमारा ख़्याल पूरी तरह से ज़िम्मेदार लोगों द्वारा रखा जा रहा है। पूरे परिवार ने ज़िला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग के समस्त स्टाफ़ एवं सहायक सभी कर्मचारियों को उनकी सेवा के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
ध्यान रहे, \"संकट अभी टला नहीं, सावधानी ही सर्वश्रेष्ठ उपाय\"
❝ सावधानी सतर्कता और स्वच्छता अपनाएँ, आओ मिलकर कोरोना को हराएँ ❞
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com