-->

Breaking News

अनुराग पांडेय ने नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा उत्तीर्ण कर हासिल की सफलता | Rewa News


रीवा/ जवा (मध्यप्रदेश) : जवा विकासखंड अंतर्गत गोहट गांव के निवासी जागृत पांडेय /सुधा पांडेय का पुत्र अनुराग पांडेय जवा में शिक्षक राधेश्याम मिश्रा के कोचिंग का छात्र था जो कड़ी मेहनत के साथ नवोदय आवासीय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होकर अपने माता पिता सहित प्रखंड क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

छात्र की इस सफलता व उसके उज्जवल भविष्य के लिए लोगों ने ढेरों शुभकामनाएं दी है, प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण हुये छात्र अनुराग पांडेय ने इसका श्रेय व प्रेरणा अपने माता सुधा पांडेय पिता जागृत पांडेय और ज्ञान मार्ग में आगे बढ़ाने वाले शिक्षक राधेश्याम मिश्रा सहित विद्यालय के शिक्षकों को दिया है।

इसी क्रम में मेधावी छात्र अनुराग पांडेय ने बताया कि बड़ो के मार्गदर्शन से यह सफलता उन्हें मिली है, साथ ही छात्र ने बताया कि वह अच्छी पढ़ाई कर भविष्य मे ऑफिसर बनना चाहते हैं, अनुराग पांडेय का नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पास हो जाने पर माता सुधा पांडेय पिता जागृत पांडेय,शंकर्षण पांडेय, राधेश्याम मिश्रा सहित क्षेत्रीय लोगों ने मेधावी छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com