-->

Breaking News

बिरसिंहपुर रेल्वे स्टेशन में ट्रेनों की स्थाई स्टापेज की मांग को लेकर जिला कोषाध्यक्ष उमरिया ने सौंपा ज्ञापन

बिरसिंहपुर रेल्वे स्टेशन में ट्रेनों की स्थाई स्टापेज की मांग को लेकर जिला कोषाध्यक्ष उमरिया ने सौंपा ज्ञापन

उमरिया/बिरसिंहपुर पाली/ तपश  गुप्ता 

भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष सासंद प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद बिरसिंहपुर पाली सरजू प्रसाद अग्रवाल द्वारा बिरसिंहपुर रेल्वे स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनो को स्थाई स्टापेज के संबंध में पत्र सौंपते हुए संसदीय क्षेत्र शहडोल के सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह सेे मांग करते हुए कहा है कि बिरसिंहपुर एक धार्मिक नगर होने के साथ साथ औद्योगिक नगर भी है जहां मध्यप्रदेश  का सबसे बडा विद्युत उत्पादक संजय गांधी ताप विद्युत केन्द्र एवं दक्षिण कोयला क्षेत्र की खदानें है नगर एवं औद्योगिक संस्थानों को मिलाकर यहां की आबादी लगभग 50 हजार है इससे लगे हुए ग्राम सम्मलित कर लिए जायें तो यह संख्या लगभग 1 लाख के आसपास हो जाती है यहां से औषतन प्रतिदिन लगभग 5 हजार यात्री ट्रेनों के माध्यम से विभिन्न दिशाओं की ओर यात्रा करते है इतनी बडी आबादी एवं धार्मिक और औद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद रेल्वे विभाग की ओर से यहां के रहवासियों को सुविधा प्राप्त नही हो पा रही है पत्र के माध्यम से ध्यान कराते हुए निराकरण की अपेक्षा किये है जिसमें ट्रेनों  का ठहराव बिरसिंहपुर स्टेशन पर किया जाना नितांत आवष्यक है जिसमें मुजफफरपुर गोदिंया मुजफ्फरपुर ट्रेन का ठहराव बिसाखापटट्नम से अमृतसर की ओर जाने वाले एवं आने वाली हीराकुंड एक्सप्रेस का ठहराव छत्तीसगढ संपर्क क्रांति का ठहराव वर्तमान में प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर नवनिर्मित भवन एवं बुकिंग आफिस का निर्माण कराया गया इस हेतु आभार व्यक्त किये वहीं अनुरोध करते हुए बिरसिंहपुर नगर की आबादी का 2/3 हिस्सा थर्मल पावर स्टेशन एवं कोल माइंस कालोनी स्टेशन के दक्षिण ओर स्थित है अतएव पूर्व में प्लेटफार्म क्रमांक 03 की ओर प्रचलित टिकट बुकिंग आफिस एवं रिर्जवेषन काउंटर को याथावत् रखते हुए सिटी बुकिंग आफिस के रूप प्रचलित रखा जाये प्लेटफार्म क्रमांक 01 में यात्रियों के लिए मात्र एक शेड है जिससे बारिस और गर्मियों के मौसम में यात्रियों को ट्रेन की बोगीयों तक पहुचंने में भारी दिक्कतों का सामना करना पडता है प्लेटफार्म क्रमांक 01 पर यात्री शेड का विस्तार कराया जाये नगर के मांग एवं मूलभूत समस्या को लेकर सांसद हिमाद्री सिंह से मांग की गई है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com