-->

Breaking News

निर्माण का प्लान नहीं और खोद डाली सड़क प्रतिदिन लगता है जाम

निर्माण का प्लान नहीं और खोद डाली सड़क प्रतिदिन लगता है जाम

 

मैहर।मैहर नगर से होकर गुजरने वाली मैहर सतना मार्ग जो एक कटनी से सतना जाने का मुख्य मार्ग कहलाता है जो शहर के बीचो-बीच होते हुए गुजरता है कटनी रोड जेल चौराहे से लेकर अलाउद्दीन चौराहे तक सड़क की हालत जर्जर हो चुकी थी लेकिन जिस में पैच वर्क काम करने की वजह नगर पालिका द्वारा सड़क को खो दिया गया है जबकि बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण के लिए अभी नगरपालिका के पास कोई प्लान नहीं है ना ही उसकी कोई ड्राइंग डिजाइन बन कर आई है लेकिन 20 दिन से खुद ही पड़ी सड़कों से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है यहां से गुजरने वाले भारी-भरकम ट्रक एक ही सड़क से गुजरते हैं जहां पर प्रतिदिन जाम के झाम में घंटों जनता को फंसे रहना पड़ता है इस समस्या के निजात के लिए समस्या समाधान सामिती के शहर अध्यक्ष प्रिंस खरे कहना 
मैहर cmo की लापरवाही से कटनी मोड़ मै सुबह से लेकर रात तक लगता है लम्बा जाम अभी तक रोड का ठेका किसी ठेकेदार को मिला तक नहीं रोड कैसे बनाना है अभी तक कॉलेज से कोई डिज़ाइन तक नहीं है ।।जब समस्या समाधान सामिती के मैहर शहर अध्यक्ष प्रिंस खरे के द्वारा मैहर cmo अक्षत बुंदेला से फ़ोन से बात की गई तो cmo के द्वारा साफ़ कहा गया की अभी रोड का कॉ  डिज़ाइन नहीं आया जब कोई डिज़ाइन आयेगी तब किसी  ठेकेदार को रोड बनाने के लिये बोलेंगे  सामिती के प्रिसं खरे का कहना की जब कोई आपकी पहले से रोड बनाने की प्लानिंग नहीं थी तो रोड को इतनी जल्दी क्यो तोडवाकर कर आवागमन बंद करके पूरे प्रदेश मै मैहर शहर का नाम बदनाम कर रहे है ।। क्यो की जिस रोड को मैहर नगरपालिका ने कुछ गड्ढों को बनाने के लिये पूरी रोड तोड़वा दी  वो रोड मैहर की बहुचर्चित रोड है। क्योंकि इस रोड से सिर्फ़ मैहर के लोगों की आवागमन नहीं होता है ।
इस रोड से प्रदेश  एव दूसरे प्रदेश के लोगों की आवागमन क्योंकि बाहर से आने वाले लोगों को माँ शारदे के मंदिर के लिये इसी रोड से जाना होता जिससे उनको परशानी एव दुर्घटना का सामना करना पड़ता है । 


इनका कहना है 

सड़क निर्माण का टेंडर हो चुका है लेकिन इस सड़क निर्माण की डिजाइन इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा से आती है जिसे आने में 28 दिन का समय लगता है और उसके समय पूरे होने के लिए दो-तीन दिन और बचे हैं जैसे ही डिजाइन आ जाएगी निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा

 अक्षत बुंदेला सीएमओ नगरपालिका परिषद मैहर

इनका कहना है शहर में चारों ओर सड़कों पर गड्ढा हो चुका है और गड्ढे बड़ी सड़कों पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया है देखा जाए तो न पीडब्ल्यूडी और नगर पालिका किसी भी अधिकारी के कान में जूं नहीं रेंग रही है कि इन गड्ढों का पेट भर कर सुरक्षित सड़कें मैहर की जनता को उपलब्ध करा सके 

अभिषेक पांडे 

संरक्षक मध्य प्रदेश राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन भोपाल

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com