मध्यप्रदेश में शिक्षकों के 10 लाख से ज्यादा पद खाली, फिर भी नियुक्तियां बंद: दिग्विजय सिंह | MP NEWS
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिवराज सिंह सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने अपने फॉलोअर्स को बताया कि शिवराज सिंह सरकार शिक्षकों का सम्मान नहीं करती।
दिग्विजय सिंह ने बताया कि आज भी शासकीय स्कूलों में 10 लाख से ज़्यादा पद ख़ाली हैं। नियुक्तियाँ बंद हैं। अस्थाई शिक्षकों को पगार नहीं मिल रही है। एमपी में सरकार 13 हज़ार स्कूलों को बंद कराना चाहती है। शिक्षकों का इतना सम्मान करती है ये सरकार!
उन्होंने बताया कि शासकीय ग्रामीण स्कूलों में शिक्षकों की कमी और शहरों में छात्र कम - शिक्षक ज़्यादा!! मैं एक और अनुभव कर रहा हूँ। ग्रामों में फ़ीस लेने वाले English Medium निजी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ती जा रही है और शासकीय हिंदी मीडियम शालाओं में कम होती जा रही है। शासन को इस बारे में सोचना चाहिए क्योंकि गरीब भी फ़ीस दे कर English Medium निजी शालाओं में अपने बच्चों को पढ़ाना चाहता है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com