गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर ट्विटर हमला, कहा- जानकारी तो अपडेट रखा करिए। MP NEWS
भोपाल । मध्यप्रदेश में इन दिनों पुलिस भर्ती को लेकर युवाओं की मांग तेज है। इन सब के बीच अब कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को उठा लिया है। गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक ट्वीट कर लिखा कि हमारी सरकार जब सत्ता में थी तब हमने पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी लेकिन बीजेपी सरकार ने उसे आते ही ठंडे बस्ते में डाल दिया।
प्रदेश में पुलिस भर्ती के लिये हमारी सरकार में प्रक्रिया शुरू हुई थी किन्तु हमारी सरकार बीच में ही गिरा दी गयी।
प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। pic.twitter.com/raAZh2QA18
कमलनाथ जी,जानकारी तो अपडेट रखिये। हमारी सरकार 08 जुलाई को ही पुलिस भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने के नियम-कायदे बनाने के निर्देश दे चुकी है।https://t.co/ytwuGfqlUi https://t.co/yXbPpl4yxP
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) September 3, 2020
नरोत्तम ने यह भी कहा था कि इस भर्ती प्रक्रिया के लिए नियम कायदे बनाने की कवायद भी जल्द शुरू की जाए। लेकिन इन सबके बीच कोरोना का तेजी से बढ़ता संक्रमण कहीं न कहीं बाधा बन गया और पुलिस मुख्यालय भी अभी यह निश्चित नहीं कर पाया है कि यह भर्ती प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड , जिसका पहले नाम व्यापम था, के माध्यम से कराई जाए या फिर किसी अन्य संस्था के माध्यम से ।इन सबके बीच युवाओं की ओर से लगातार सोशल मीडिया पर यह मांग तेज होती जा रही है कि मध्य प्रदेश की सरकार जल्द पुलिस की भर्ती करें।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com