-->

Breaking News

सागर के भाजपा नेता तेज सिंह राजपूत की सड़क हादसे में मौत, पार्टी में शोक की लहर | MP NEWS

 


भोपाल । मध्यप्रदेश सागर के बीजेपी नेता तेज सिंह राजपूत की सड़क हादसे में मौत हो गई है।बताया जा रहा है कि देर रात बीजेपी नेता की स्कार्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई थी, जिसमें उनकी मौत हो गई । राजपूत के निधन से बीजेपी में शोक लहर दौड़ गई है।

घटना देवनगर के पास ईमलीवाली माता के सामने की है, जहां पर बीजेपी नेता की स्कार्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई थी। देर रात राजपूत भोपाल से देवरी लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। स्कॉर्पियो में सवार चार लोग सवार थे।बाकी का अभी तक पता नही चल पाया है।फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच में शुरु कर दी है।

बता दे कि तेज सिंह राजपूत भाजपा के दिग्गज नेताओं में से आते थे।वे सागर के देवरी से बीजेपी के उम्मीदवार भी रह चुके है। पिछले चुनाव में देवरी विधानसभा से पूर्व मंत्री कांग्रेस विधायक हर्ष यादव के सामने राजपूत भाजपा प्रत्याशी थे।। लेकिन 2018 में कांग्रेस के हर्ष यादव से चुनाव हार गए थे।

 

 बीजेपी के बड़े नेताओं ने निधन पर दुख जताया है।

 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com