-->

Breaking News

कमलनाथ सरकार की विफलताओं को उजागर करने सभी मोर्चा चलाएंगे अभियान | MP NEWS

 


चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में हुआ अभियान की तैयारियों पर विचार-विमर्श

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के सभी मोर्चा प्रदेश के 27 विधानसभा क्षेत्रों में कमलनाथ सरकार के 15 महीनों के कार्यकाल की विफलताओं को उजागर करने के लिए विशेष अभियान चलायेंगे। मोर्चा द्वारा शुरू किए जाने वाले इस अभियान को लेकर सोमवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में प्रबंधन समिति के संयोजक एवं प्रदेश शासन के मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने उपचुनाव की तैयारियों को लेकर समिति के सदस्यों से विचार विमर्श किया।

चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में 27 विधानसभाओं में शुरू होने वाले घर-घर संपर्क अभियान की कार्ययोजना पर चर्चा हुई। इसके साथ ही विधानसभाओं में चल रहे सेक्टर सम्मेलनों की समीक्षा की गयी। सेक्टर सम्मेलन के पश्चात विधानसभाओं में बूथ सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। बूथ सम्मेलनों की तैयार कार्ययोजना को लेकर समिति सदस्यों ने अपने सुझाव दिए। समिति के संयोजक श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि कमलनाथ सरकार ने समाज के हर वर्ग के साथ वादाखिलाफी की। भारतीय जनता पार्टी का युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा कमलनाथ सरकार की विफलताओं को लेकर बूथ स्तर तक पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि सभी मोर्चा चुनाव अभियान के माध्यम से जनता से संवाद करेंगे।

श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि चुनाव प्रचार को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक नेताओं के प्रवास शुरू हो चुके हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर, श्री फग्गनसिंह कुलस्ते अलग-अलग विधानसभाओं में प्रवास कर रहे हैं। आगे अन्य नेतागण के भी प्रवास होंगे,  जिसको लेकर बैठक में विस्तृत विचार विमर्श हुआ।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजेश लुणावत, प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी, पूर्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर, श्री शैलेन्द्र शर्मा, श्री रविन्द्र यति, डॉ. हितेश वाजपेयी, श्री मनोरंजन मिश्रा, श्री विकास विरानी, श्री नरेन्द्र पटेल, श्री प्रदीप त्रिपाठी, श्री राजेन्द्र गुरू, श्री अनुराग पयासी उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com