विद्यार्थी परिषद ने निजी स्कूलों द्वारा फीसवसूली के विरोध में कलेक्टर को सौपा ज्ञापन। Satna News
सतना । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा महाविद्यालयों की छात्रवृति समस्या एवं निजी स्कूलों की फीस वसूली के विरोध में कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा गया। अभाविप सतना के नगर मंत्री सूर्यान्शु प्रताप सिंह ने ज्ञापन सौपते हुए कहा कि छात्रों की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण अधिकांश विद्यार्थी छात्रवृति के सहारे अपनी पढाई करते हैं। महाविद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2019-20 बीत जाने के बावजूद छात्रों को छात्रवृति प्राप्त नहीं हुई है। जिससे वह अपनी शिक्षण शुल्क जमा नहीं कर पा रहे हैं। प्राइवेट संस्थान में छात्रवृति आधार पर पढने वाले विद्यार्थियों पर फीस जमा करने का दबाव बनाया है। जिससे छात्रों में आगे की पढाई जारी रखने का संकट उत्पन्न हो गया है। वहीं दूसरी ओर निजी स्कूलों में अभिवावको को लाकडॉउन की फीस जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा जिससे वह परेशान हैं। यदि अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों की संपूर्ण छात्रवृति अतिशीघ्र प्रदान न की गई एवं निजी स्कूलों में फीस वसूली पर रोक न लगाई जाएगी तो अभाविप सतना द्वारा छात्रहितो के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन में मुख्य रूप से नगर सहमंत्री युवराज सिंह, शुभम साहू, रुपेश सिंह, अमन भारद्वाज, पवन मिश्रा, ऋषि शुक्ला, रामकृष्ण पांडेय, राजन भरजुना, सागर सेन, प्रकाश चौधरी, अजय गुप्ता, हर्षित प्रजापति, आदित्य द्विवेदी, आदित्य चौबे, अरमान सिंह, प्रदुम सिंह, ऋषव पांडेय, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, अभी गौतम, अभिषेक गौतम, जयकिशन सिंह, मनोज सिंह, शिखर द्विवेदी, अंकित गुप्ता, अमित सिंह, संतभान सिंह सहित राघव तिवारी अन्य छात्र उपस्थित रहे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com