विधानसभा क्षेत्रों के लिए वीडियो रथ मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष करेंगे रवाना : भूपेंद्र सिंह | MP NEWS
प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न
भोपाल। 2 अक्टूबर से प्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के मंडल सम्मेलन शुरू हो चुके हैं, जो 12 अक्टूबर तक चलेंगे। इन सम्मेलनों में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को वीडियो रथ 28 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले सम्मेलनों में 12 अक्टूबर को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा सहित वरिष्ठ नेतागण रवाना करेंगे। यह बात चुनाव प्रबन्ध समिति के प्रदेश संयोजक श्री भूपेंद्र सिंह ने सोमवार को प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक के पश्चात मीडिया से चर्चा करते हुए कही।
उन्होंने बताया कि मंगलवार तक प्रदेश के 28 विधानसभा उपचुनाव क्षेत्रों के 28 मंडलों में मंडल सम्मेलन संपन्न हो चुके है। विधानसभा उपचुनाव क्षेत्रों के लिए अलग-अलग संकल्प पत्र तैयार करने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है, जिसे शीघ्र ही जारी किया जायेगा। मंडल सम्मेलनों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पार्टी के वरिष्ठ नेता व केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर 7 अक्टूबर को मेहगांव विधानसभा के रौन, अमायन, गोहद विधानसभा के मालनपुर, गोहद ग्रामीण, ग्वालियर के दुर्गादास मंडल सम्मेलनों को संबोधित करेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा सुरखी विधानसभा के राहतगढ और सुरखी में मंडल सम्मेलन तथा प्रदेश शासन के मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा दिमनी विधानसभा के दिमनी मंडल को संबोधित करेंगे।
चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश मंत्री श्री पंकज जोशी, डॉ. हितेश वाजपेयी, श्री शैलेन्द्र शर्मा, श्री मनोरंजन मिश्रा, श्री संतोष शर्मा, श्री नरेन्द्र पटेल, श्री विकास विरानी, श्री अभय प्रताप सिंह, श्री राजेन्द्र गुरू, श्री अनुराग प्यासी सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com