मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर शुरू हुए मतदान, कोरोना को देखते हुए चुनाव आयोग ने किए खास इंतजाम। MP NEWS
भोपाल। मध्य प्रदेश के 19 जिलों की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है।राज्य सरकार के 12 मंत्रियों समेत कुल 355 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव के दौरान 63 लाख 67 हजार 751 मतदाता मतदान करेंगे। कोरोना महमारी के चलते मतदान का समय एक घंटे के लिए बढ़ाया गया है।आखिरी एक घंटे में कोरोना संक्रमित मतदाता मतदान करेंगे। राज्य में इतनी सीटों पर पहली बार उपचुनाव हो रहे हैं। इस चुनाव से तय होगा कि राज्य में भाजपा की सरकार रहेगी या कांग्रेस फिर से सत्ता में वापसी करेगी। परिणाम 10 नवंबर को आएंगे। 230 सदस्यीय सदन में भाजपा के पास वर्तमान में 107 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के सदन में 87 विधायक हैं।
- ग्वालियर में मतदान केंद्र संख्या 258 पर वोट देने के लिए लाइन में लगे लोग। राज्य की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है।
- कोरोना वायरस (COVID-19) से जुड़े सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू। शाम 6 बजे तक मतदान होगा। कोरोना संक्रमित लोग आखिरी एक घंटे में मतदान करेंगे।
- राज्य विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए वोट डालने के लिए ग्वालियर के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे मतदाता। राज्य की 28 विधानसभा सीटों पर आज मतदान होना है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com