-->

Breaking News

दिवाली के बाद खोले जा सकते है स्कूल, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र | MP NEWS



 भोपाल। मध्यप्रदेश में लंबे समय से बंद स्कूल अब जल्द खुलने वाले है। खबर है कि दीवाली बाद 9वीं से 12वीं तक की नियमित कक्षाएं शुरु हो सकती है, इसके लिए मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार को पत्र लिखा है, हालांकि पत्र पर अभी तक सरकार और शिक्षा मंत्री द्वारा कोई बयान सामने नही आया है। उम्मीद की जा रही है कि 15 नवंबर के बाद इस पर फैसला हो सकता है।

दरअसल, 10वीं और 12 वीं परीक्षा एमपी बोर्ड करवाता है, अगले मार्च में इसकी परीक्षाएं होना है।  बोर्ड के प्रविधान के अनुसार, परीक्षाओं के लिए कम से कम 200 दिन पढ़ाई होना जरूरी है,ऐसे में स्कूल खोलना और पढ़ाई करवाना अनिवार्य है, तभी बोर्ड परीक्षा ली जा सकती है।वही बोर्ड को इस बात की भी चिंता है किस्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही है, लेकिन इसका लाभ केवल प्रदेश के 30 फीसद छात्र ही ले पा रहे है, क्योंकि आर्थिक कारणों के चलते 60 फीसद विद्यार्थियों के पास स्मार्टफोन नहीं है, ऐसे में दसवीं-बारहवीं के छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है, ऐसे में मार्च में परीक्षाएं ली जाती है तो कम से कम 200 दिन पढ़ाई होना जरुरी है, इसी के चलते बोर्ड ने मंत्री को पत्र लिखकर स्कूल खोलने की बात कही है।

इसके लिए बोर्ड ने परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख भी जारी कर दी है बोर्ड ने सत्र शुरू करने के लिए स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार  को पत्र लिखा है। हालांकि पत्र पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

बीते दिनों जारी हुआ था ये आदेश

केंद्र सरकार ने अनलॉक 5 (Unlock-5) की गाइडलाइन्स के तहत सभी राज्यों को 15 अक्टूबर से कंटेनमेंट जोन के बाहर स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी थी। हालांकि, अंतिम निर्णय लेने का अधिकार राज्यों को दिया गया है। इसके बाद  मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा था कि अभी की स्थिति में 15 नवंबर तक स्कूल नहीं खोले जाने का फैसला किया गया है। कोविड-19 संक्रमण के कारण राज्य में पहली से 8वीं तक के बच्चों के लिए फिलहाल स्कूल पूरी तरह बंद ही रहेंगे। 9वीं से 12वीं तक की क्लास आंशिक रूप से अभी की स्थिति में चलेंगी, हालांकि सरकार ने संकेत दिए थे कि दीवाली बाद 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोले जा सकते है, इसके लिए सरकार द्वारा जारी कोविड की गाइडलाइन का पूरी तरह सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा।ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि 15 नवंबर के बाद स्कूल खोलने को लेकर सरकार फैसला ले सकती है, हालांकि इसमें अभिभावकों की सहमति होगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com