स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना में करोड़ो का हुआ घोटाला- सुहृद तिवारी | MP NEWS
NSUI ने उच्च शिक्षा विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा
भोपाल : स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना में हुए करोड़ों के घोटाले पर आज मध्यप्रदेश NSUI के प्रवक्ता सुहृद तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में तिवारी ने उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त और निदेशक डॉ. उमेश प्रताप सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए इन दोनों को इस घोटालेबाजी का मास्टरमाइंड बताया।
तिवारी ने निदेशक उमेश प्रताप सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि इन पर पहले से आर्थिक अनिमितताओं के आरोप लग चुके हैं उसके बावजूद सरकार इन पर इतनी मेहरबानी क्यों कर रही है? तिवारी ने उमेश प्रताप सिंह को इस पूरे घोटाले का सूत्रधार बताते हुए सवाल उठाया कि उमेश प्रताप सिंह ने बैंक खाते में अपना नम्बर क्यों डलवाया?
तिवारी ने कहा कि इन दोनों अधिकारियों(आयुक्त उच्च शिक्षा और निदेशक उमेश प्रताप सिंह ने) उच्च शिक्षा मंत्री को भी गुमराह किया जो अपराध है ऐसे लोगों पर दंडात्मक कार्यवाही होनी चाहिए।
तिवारी ने कहा कि मैंने इस मामले को लेकर महामहिम राज्यपाल महोदया को भी ज्ञापन दिया है अगर कार्यवाही नही होती है तो हम इस मामले को लेकर EOW और कोर्ट तक जायेगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में NSUI भोपाल जिलाध्यक्ष आशुतोष चौकसे,मेडिकल विंग समन्वयक रवि परमार,हुजूर विधानसभा अध्यक्ष सोहन मेवाड़ा,आई टी सेल प्रदेश संयोजक अक्षय परमार,भव्य सक्सेना शामिल रहे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com