अनूपपुर में गुंडा गर्दी हावी शराब के नशे में रात में ऑटो रूका कर बेरहमी से हुई ऑटो चालक की पिटाई पेट्रोल से जिंदा जलाने का था साजिश दुर्गेश शिवम व प्रकाश की दादागिरी आई सामने पुलिस ने मामला दर्ज कर की गिरफ्तारी
पेट्रोल से जिंदा जलाने का था साजिश
दुर्गेश शिवम व प्रकाश की दादागिरी आई सामने
पुलिस ने मामला दर्ज कर की गिरफ्तारी
अनूपपुर/अनूपपुर में इन दिनों युवा नशे की आगोश में हो चुका है यहां आये दिन शराब के नशे में मार पीट का मामला सामने आता रहता है यहां कच्ची शराब के शौकीन युवा नियम कानून को धता बताकर तिराहे चौराहे में ज्ञान बांटते नजर आते है अब यह जानिए की यह शराबी गुंडे कौन है यह वही गुंडे है जिन्होनें अपराध की दुनिया में कदम रखके गरीबी से अमीरी का सफर देख रहे है चंद पैसे हाथ में आते ही नियम कानून को खरीदने की ताकत रखते है कोई शराब माफिया है तो कोई रेत माफिया और कुछ दो घूंट शराब के आदी है फिर चाहे कच्ची मिले या अंग्रेजी फर्क नही पडता है पैक लगाते ही अनूपपुर के बडे गुंडे बन जाते है ।
एक मामला अनूपपुर जैतहरी से जुडा हुआ है जो कि बडा ही दर्दनाक है जहां तीन शराबी यारों ने गुंडागर्दी लूट मारपीट को अंजाम दिया है वह भी पूरी फिल्मी अंदाज में अनूपपुर निवासी आकाश शिवहरे पिता मुरारी लाल शिवहरे रेल्वे स्टेशन अनूपपुर में अपने ऑटो से यात्रियों को लाने ले जाने का कार्य करता है रविवार की रात्रि को एक सवारी जो की जैतहरी के लिए मिला जो कि होटल सम्राट जाने को बोला आकाश शिवहरे ने बताया कि मैं जैतहरी जा रहा था बेलिया फाटक पार किया कुछ समय बाद हीरो मोटर सायकल में शिवम उपाध्याय जो कि मोजर वेयर में सिक्योरिटी मैनेजर है मेरी ऑटो रूकवाया कहा कि तुम्हारे पापा का फोन आ रहा है बात कर लो मैने कहा कोई बात नही करूंगा घर जाकर बात कर लूंगा मैं ऑटो चालू करके जाने लगा मेरी ऑटो का चाबी शिवम उपाध्याय छीन लिया और फोन लगाकर दुर्गेश चौधरी को कहने लगा जल्दी आओ मैंने ऑटो रूका लिया है तभी दुर्गेश चौधरी अपनी आल्टो 800 लेकर जैतहरी रोड में राजा पेट्रोल पम्प के पास आया मुंह बांधकर दुर्गेश चौधरी और प्रकाश शुक्ला आया था प्रकाश शुक्ला श्री राम फाइनेन्स में फाइनेन्सर है मुझे बेल्ट लोहे की राड से तीनों ने मारा वहीं दुर्गेश चौधरी मेरे जेब से 2320 रूपये निकाल लिया और मेरा मोबाइल निकालकर फेंक दिए मुझे पकडकर जंगल ले जा रहे थे दुर्गेश चौधरी बोला पेट्रोल लेके आओ इसको आज जिंदा जला देते है मैं डर के मारे भागा मै जा रहा था तो बोले थाने गया तो तुझे और तेरे घर वालों को मार डालेगें।
आकाश न भागता तो जला दिया जाता जिंदा
पूरे मामले का मास्टर माइंड दुर्गेश चौधरी जिसने पाइप से लगातार प्रहार करके आकाश को अचेत कर दिया उसके बाद भी उसे मारते रहे पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने तक की बात कर डाली लोगो ने बताया कि दुर्गेश चौधरी अनूपपुर के सामतपुर वार्ड क्रमांक 06 राजू चौधरी का एकलौता लडका है जो कि एक गरीब घर का लडका था लेकिन रेत माफिया बनकर इसने अनावष्यक कमाई की बताया जाता है कि इसने दो तीन गाडियां लेकर जोकि रात के अंधेरे में रेत चोरी करके अनैतिक धन जुटाया जो इसे हजम नही हुआ शाम होते ही दारू की बोतल में अपने यारों के साथ नजर आता है इसका रोज का काम है हर तिराहे चौराहे में लडाई करना पैसा के आते ही शिक्षा और मानवता को तार तार करके रखे हुए है आकाश ने न्याय की गुहार लगाते हुए दुर्गेश चौधरी और साथियों पर कडी कार्यवाही की मांग की है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर की गिरफ्तारी
पूरे मामले में जैतहरी पुलिस ने संज्ञान लेते हुए एवं आकाश शिवहरे का चोंट देखकर मेडिकल कराके आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमें मुख्य आरोपी दुर्गेश चौधरी, शिवम उपाध्याय, प्रकाश शुक्ला को गिरफ्तार करते हुए कार्यवाही की है।
इनका कहना है।
पूरे मामले की जानकारी आई है उचित कार्यवाही की जायेगी।
अखिल पटेल पुलिस अधीक्षक अनूपपुर
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com