-->

Breaking News

ग्राम पंचायत जमुडी में चल रहा भ्रष्टाचार पुलिया निर्माण में गुणवत्ता का नहीं रखा जा रहा ख्याल सरपंच सचिव की मनमानी आई सामने रिपोर्ट@प्रदीप मिश्रा।

ग्राम पंचायत जमुडी में चल रहा भ्रष्टाचार पुलिया निर्माण में गुणवत्ता का नहीं रखा जा रहा ख्याल

 सरपंच सचिव की मनमानी आई सामने

 रिपोर्ट@प्रदीप मिश्रा।
अनूपपुर। जिले के जैतहरी जनपद अंतर्गत वैसे तो आए दिन किसी न किसी पंचायत से भ्रष्टाचार की खबरें आती रहती हैं लेकिन उनमें सुधार भी हो जाता है लेकिन ग्राम पंचायत जमुडी में इन दिनों भ्रष्टाचार लगातार जारी है यहां वर्तमान में पुलिया निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा को पार करते हुए दिखाई दे रहा है यहां दो सूत के सरिया से पुलिया निर्माण का कार्य किया जा रहा है वहीं इस मामले में सचिव से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि 3 सूत का राड का इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि यह भी कहां तक सही है यह तो उपयंत्री ही बताएंगे वहीं इस मामले में यह सब समझ में आ रहा है कि उपयंत्री पूरे मामले में सम्मिलित हैं और कहीं ना कहीं सांठगांठ से यह निर्माण हो रहा है क्योंकि यहां पर सही गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है गुणवत्ता को दरकिनार करते हुए शासकीय पैसे की होली खेलने के लिए एक जुगाड़ के रूप में यह काम चल रहा है इससे साफ हो रहा है कि शासकीय राशियो का कैसे बंदरबांट किया जा रहा है गांव के लोगों ने पुलिया निर्माण कार्य में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न हो इस हेतु निवेदन किया गया कि अच्छे से निर्माण हो और अगर कोई भी निर्माण कार्य सही नहीं कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए अब देखना यह है कि इस पर जनपद के आला अधिकारी एवं जिला पंचायत में बैठे जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं एवं गुणवत्ता का क्या ध्यान रखा जाएगा।

पुलिया निर्माण कार्य हो रहा है लेकिन निर्माण कार्य सही हो रहा है आप सचिव से बात करिए

भद्दु सिंह सरपंच ग्राम पंचायत जमुडी

खनिज मद से 14 लाख का निर्माण कार्य हो रहा है 3 सूत का सरिया का इस्तेमाल हो रहा है किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है अच्छा काम हो रहा है

नरेश पटेल सचिव ग्राम पंचायत जमुडी

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com