-->

Breaking News

रीवा, सतना, सिंगरौली तथा सीधी जिले में फोर-लेन के लिये 3000 करोड़

भोपाल। मध्यप्रदेश के ऊर्जा तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा से सतना, सिंगरौली, सीधी तथा रीवा हनुमना चाकघाट फोर-लेन सड़क निर्माण के लिये करीब 3000 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है। यह कार्य विभिन्न-स्तर पर प्रगति पर है। श्री शुक्ल आज रीवा में 74 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले रीवा रिंग रोड निर्माण का भूमि-पूजन कर रहे थे।
 
श्री शुक्ल ने रिंग रोड निर्माण को रीवा के लिये एक उपलब्धि बताते हुए कहा कि इससे नगर को भारी वाहनों की आवाजाही से मुक्ति मिलेगी। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि रीवा जिले को प्रदेश के पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में भी आगे बढ़ रहे हैं। इसी उद्देश्य से बीहर टापू के विकास कार्य को हाथ में लिया गया है। यह निर्माण कार्य पूरा होने पर यह स्थान एक प्रमुख पर्यटन-स्थल के रूप में पहचाना जाने लगेगा। साथ ही पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।कार्यक्रम को महापौर श्री शिवेन्द्र सिंह तथा अध्यक्ष नगर निगम श्री रिपुदमन सिंह ने भी संबोधित किया। समारोह में अनेक जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।
 
नवीन विद्यालय भवन का लोकार्पण
श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा नगर में 76 लाख 29 हजार की लागत के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाण्डेन टोला के नव-निर्मित भवन का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि सायकल स्टेण्ड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये सभागार निर्माण की व्यवस्था शीघ्र की जायेगी। कार्यक्रम में महापौर श्री शिवेन्द्र सिंह, अध्यक्ष श्री रिपुदमन सिंह और छात्राएँ मौजूद थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com