-->

Breaking News

RBI ने बढ़ाई ब्याज दर, बढ़ेगी आपकी ईएमआई

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ने तिमाह मौद्रिक नीति का ऐलान करते हुए रेप रेट में बढ़ोतरी कर महंगाई का एक और झटका दिया है। आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इसे बढ़ाकर 7.50 फीसदी कर दिया गया है। जबकि सीआरआर में कोई बदलाव नहीं किया है। आरबीआई के इस ऐलान से शेयर बाजार में हड़कंप मंच गया। सेंसेक्स में करीब 550 अंकों की जबकि निफ्टी में 160 अंकों की जबरदस्त गिरावट आई है।
बहरहाल, ब्याज दरें बढ़ने से लोन होगा महंगा और ईएमआई भी बढ़ेगी। इससे महंगाई की और मार पढ़ेगी। रिजर्व बैंक के नए गवर्नर रघुराम राजन ने पहली बार मौद्रिक नीति का ऐलान करते हुए एक तरह से झटका ही दिया। इस फैसले से कार लोन, होम लोन महंगा होगा। उधर, आरबीआई ने कहा है कि मुद्रास्फीति काबू में रखने के लिए ये फैसला लिया गया है।
हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि राजन का ये कदम बाजार के लिए अच्छा है। इससे रुपये में स्थिरता बनी रहेगी। सस्ता डॉलर भारत आता रहेगा और हालात सुधरेंगे। इस फैसले से रुपया मजबूत होगा और आने वाले समय में इसका अच्छा नतीजा देखने को मिलेगा। लेकिन आरबीआई के इस कदम का शेयर बाजार पर नकारात्मक असर दिखा और सेंसेक्स करीब 550 अंक नीचे गिर गया। निफ्टी में भी 160 अंकों की गिरावट आई।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com