नैरोबी के शॉपिंग मॉल में आतंकी हमला, 40 की मौत
नैरोबी | केन्या के नैरोबी में एक शॉपिंग मॉल में हुए आतंकी हमले में 40 लोगों की
मौत हो गई, जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस हमले में दो भारतीयों की
भी मौत हो गई है, जबकि चार घायल हो गए।केन्या के राष्ट्रपति ने कहा कि नैरोबी में एक मॉल में आतंकवादियों
के हमले में 40 लोग मारे गए हैं। राष्ट्रपति उहुरू केन्याता ने कहा कि इस
कायराना हमले में उन्होंने परिवार के करीबी सदस्यों को खो दिया है।
केन्याता ने कहा कि सैकड़ों लोगों को मॉल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया
है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबल हमले का जवाब दे रहे हैं। राष्ट्रपति ने
इसे चुनौतीपूर्ण अभियान बताया और कहा कि पहली प्राथमिकता उन लोगों को
सुरक्षित बचाने की है जिन्हें हमलावरों ने अब भी बंधक बना रखा है।
अलकायदा से जुड़े सोमालियाई आतंकी समूह अल शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली
है। बहुत से प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आतंकवादियों ने लोगों से पूछा
कि उनमें से कौन मुस्लिम हैं और कौन नहीं। जिन लोगों ने खुद को मुसलमान
बताया, उन्हें मुक्त कर दिया गया और गैर मुसलमानों को बंधक बनाकर रखा गया।
आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि यह 2011 में केन्याई
बलों द्वारा सोमालिया में घुसकर चलाए गए अभियान का जवाब है। समूह ने ऐसे और
हमले करने की धमकी भी दी। मारे गए लोगों में विदेशी नागरिक हो सकते हैं।
ऐसी खबरें हैं कि हमले में अमेरिकी नागरिक घायल हुए हैं, लेकिन अमेरिकी
विदेश विभाग ने कहा कि उसके पास कोई ब्योरा नहीं है।
आतंकियों ने नैरोबी के प्रमुख मॉल पर शनिवार को हमला किया था। उन्होंने
ग्रेनेड फेंके और राइफलों से गोलीबारी की। मॉल में हर ओर खून बिखरा था तथा
महिलाएं अपने बच्चों को गोद में लिए चीखती चिल्लाती नजर आईं। विशेष बलों की
दो टुकड़ियां आतंकवादियों का मुकाबला करने के लिए भेजी गईं।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com